Jharkhand Crime News: लोन का ईएमआई देने के बहाने बजाज फाइनेंस के मैनेजर रौशन कुमार का हथियार के बल पर चार-पांच लोगों ने अपहरण कर लिया. रौशन कुमार मूल रूप से जमशेदपुर के बागबेड़ा रोड नंबर छह के निवासी हैं. वे रांची में कांटाटोली स्थित मंगल टावर के पीछे स्थित स्टेट प्लाजा बिल्डिंग में बजाज फाइनांस में मैनेजर हैं. वर्तमान में वे पंडरा ओपी क्षेत्र के मार्ट जाय रोड में वर्तमान में रह रहे हैं. उनका अपहरण बीआइटी चौक से किया गया. वहीं उनके साथ ऑफिस से साथ गये कर्मी रितेश कुमार का मोबाइल छीनकर अपहरणकर्ताओं ने डरा-धमकाकर भगा दिया. इसके बाद रौशन को काले रंग की कार (जेएच-01यू-0303) से बीआइटी मेसरा क्षेत्र के एक सीमेंट वाली ईंट बनाने वाले भट्ठा में ले गये. यहां चार घंटे तक उसे टार्चर किया. मोबाइल, लैपटॉप छीन लिया. फिर काले रंग की कार छोड़ अपहरणकर्ताओं ने दूसरी कार (जेएच-01इबी-0284) मंगवायी और रौशन को लेकर ईंट भट्ठा से निकल गये. इससे पूर्व रौशन के जिस साथी रितेश को अपहरणकर्ताओं ने भगा दिया था, उसने किसी तरह अपने बैंक के अधिकारी को मामले की जानकारी दी. इसके बाद अधिकारी ने रौशन के परिजनों को सूचना दी.
बिहार ले जाने के लिए रौशन का किया था अपहरण
कांके में रहनेवाले रौशन के मामा ओमप्रकाश तत्काल कांके थाना गये और पुलिस को मामले की जानकारी दी. कांके पुलिस से नंबर लेकर ओमप्रकाश व बैंक के अधिकारी विशेष प्रताप मिश्रा ने बीआइटी पुलिस को मामले की जानकारी दी और रौशन का मोबाइल नंबर दिया. पुलिस तत्काल हरकत में आ गयी. रौशन का लोकेशन पता कर पुलिस ईंट भट्ठा पर पहुंची. तब तक अपहरणकर्ता रौशन को लेकर बिहार जाने के लिए निकल चुके थे. फिर पुलिस ने दोबारा रौशन का लोकेशन लिया. पता चला कि लोकशेन बूटी मोड़ पर है. परिजनों के साथ बीआइटी पुलिस बूटी मोड़ पहुंची. लेकिन अपहरणकर्ताओं को इसकी भनक लग गयी और उन्होंने रौशन कुमार को कार से धक्का देकर बूटी मोड़ के समीप महिंद्रा के शो-रूम के पास उतार दिया और भाग गये.
पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस रौशन को लेकर वापस ईंट भठ्टा पर गयी, जहां दो लोग मिले. उसमें से एक की पहचान रौशन ने इएमआइ के बहाने पैसे देने के लिए बुलाने वाले युवक अभिचल अमन के तौर पर की. वहीं उसके साथ मौजूद दूसरे युवक मोइन अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों मेसरा थाना क्षेत्र के केदल के रहनेवाले हैं. साथ ही घटना में उपयोग किया गया काले रंग की गाड़ी भी पुलिस जब्त कर थाने ले गयी. अभिचल ने मैनेजर को पांच अप्रैल को व छह अप्रैल को फोन किया था. घटना में शामिल जो लोग कार से भागे थे, पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
Also Read: झारखंड : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में शव भी सुरक्षित नहीं, कुतर रहे चूहे
जमशेदपुर का साथी पटना से लड़की लेकर भागा तो मेरा अपहरण कर मारने की थी योजना : रौशन
रौशन ने पुलिस को बताया कि जमशेदपुर के ही बजाज फाइनांस में काम करने वाला उसका सहकर्मी व साथी राहुल साहू कुछ दिनों पहले पटना से किसी लड़की को लेकर भाग गया था. इसकी पुष्टि और जानकारी लेने के लिए अपहरणकर्ता उसे प्रताड़ित कर रहे थे. साथ ही कह रहे थे बिहार ले जाकर मार कर फेंक देंगे. लड़की के परिजन पूर्व में मेरे कार्यालय भी आये थे, लेकिन मैंने कहा था कि मेरी कोई संलिप्तता इस मामले में नहीं है. आप चाहें, तो पुलिस से जांच करा लें. लेकिन, इनलोगों ने अभिचल अमन के साथ मिलकर मेरे अपहरण की साजिश रची.