बूटी में मंडा पूजा 23 को, कमेटी का गठन
सर्वसम्मति से वैशाख पूर्णिमा 23 मई को मंडा पूजा व 24 मई को झूलन समेत रात्रि में रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 21, 2024 10:12 PM
मेसरा
बूटी बस्ती में मंडा पूजा को लेकर रविवार को लालकू महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से वैशाख पूर्णिमा 23 मई को मंडा पूजा व 24 मई को झूलन समेत रात्रि में रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. आयोजन के सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष राम ओहदार, कार्यकारी अध्यक्ष अमर महतो, महासचिव हेमंत ओहदार, उपाध्यक्ष कपिल महतो, जयकिशोर नायक, अजीत महतो, धर्मेश ओहदार, बबलू भंडारी, पवन ओहदार, कोषाध्यक्ष लिखेश्वर ओहदार, सह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, उमेश कुमार, सचिव कर्मदेव बैठा, अविनाश कुमार, रजनीकांत ओहदार, सत्यम कुमार, विनय महतो, सह सचिव अजय नायक, पुनीत कुमार, राजन महतो, देवेन्द्र महतो निखिल ओहदार, शिवम ओहदार, कुणाल महतो, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार, देवाशीष महतो, सौरभ कुमार, संगठन मंत्री अजीत ओहदार, करण कुमार, विजय कुमार, सतीश महतो, मुकेश कुमार, पंकज राज, कार्यकारी सदस्य पवन कुमार, रोहन कुमार, नितेश महतो, चंचल महतो, कुशल महतो, कुणाल ओहदार, पंकज ओहदार, जोशी ठाकुर, सुरेन्द्र महतो, अभिषेक नायक, आलोक राज, बबलू मरांडी को बनाया गया. बैठक में राजेंद्र ओहदार, फुलेश्वर महतो, रामेश्वर प्रसाद, अशोक ओहदार आदि मौजूद थे.