नामकुम(रांची). झारखंड के रांची जिले के नामकुम प्रखंड में शिव मंडा पूजा का आयोजन किया गया. इसमें दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर भोक्ताओं ने शिव भक्ति का परिचय दिया. रात में छऊ नृत्य का कार्यक्रम हुआ. इसमें बंगाल से आए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. शनिवार को झूलन का आयोजन किया गया. इसमें भोक्ताओं ने ऊंचे लठ के सहारे झूलकर आस्था के फूल बरसाए.
मंडा पूजा में शिव की आराधना
रांची जिले के नामकुम प्रखंड की शिव पूजा समिति तेतरी के द्वारा शिव मंडा पूजा का आयोजन किया गया. मंडा पूजा में 85 भोक्ता एवं 85 सोक्ताओं ने व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना की. शुक्रवार को लोटन के बाद रात में फूलकुंदी का आयोजन किया गया. इसमें दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर भोक्ताओं ने शिव भक्ति का परिचय दिया. रात में छऊ नृत्य का कार्यक्रम हुआ. इसमें बंगाल से आए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी.
भोक्ताओं ने आस्था के फूल बरसाए
शनिवार को झूलन हुआ. इसमें महिला के वेशभूषा में सज-धजकर भोक्ताओं ने ऊंचे लठ के सहारे झूलकर आस्था के फूल बरसाए. जिसे समृद्धि का प्रतीक मानते हुए नीचे खड़े श्रद्धालुओं ने अपने आंचल में लिया. रात में रंगारंग नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति देकर सभी को झुमाया. सफल आयोजन में मुखिया निशा उरांव, पड़हा अध्यक्ष प्रदीप तिर्की, बबलू सिंह, कृष्णा सिंह, कुलदीप सिंह, मनोहर सिंह, विकास सिंह, सुधीर सिंह, अवतार सिंह, देवरत सिंह आदि ने सहयोग किया.