Loading election data...

Ranchi News : मंडल मुर्मू पहुंचे रांची, कहा: भाजपा ही करेगी आदिवासी अस्मिता की रक्षा

Ranchi News : शहीद सिदो कान्हो के वंशज मंडल मुर्मू सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 12:40 AM

रांची. शहीद सिदो कान्हो के वंशज मंडल मुर्मू सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. श्री मुर्मू ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. कहा कि भाजपा ही आदिवासी सम्मान व अस्मिता की रक्षा करेगी. भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन घुसपैठियों के प्रवक्ता बन गये हैं. इसलिए यूसीसी का विरोध कर रहे हैं. कहा कि आदिवासी समाज की रीति नीति परंपरा और शासन व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन हेमंत सोरेन बतायें कि क्या चार-चार शादियां, बाल विवाह जैसी व्यवस्था जायज है. तुष्टीकरण के कारण आज संताल परगना के भविष्य का निर्णय घुसपैठिये कर रहे हैं. यह चिंता की बात है. कहा कि हेमंत सोरेन घुसपैठियों के खिलाफ बोलने पर चुनाव आयोग में शिकायत करते हैं, वे घुसपैठियों के प्रवक्ता बन गये हैं.

झामुमो घुसपैठियों की पार्टी बन गयी है

हिमंता ने आगे कहा कि झामुमो घुसपैठियों की पार्टी बन गयी है. भाजपा का लक्ष्य चुनाव जीतना नहीं, बल्कि रोटी बेटी और माटी की सुरक्षा है. प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस को झारखंड के आदिवासी समाज की वीरता का इतिहास पता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version