मांडर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने किया नामांकन, केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार
मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी गंगोत्री कुजूर ने आज नामांकन कर लिया है. नामांकन के वक्त उनके साथ बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे. सात जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी.
रांची : रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने आज पर्चा भरा. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया है. नामांकन से पहले उन्होंने शक्ति स्थल मुड़मा में पूजा अर्चना की. नामांकन के वक्त बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश मौजूद थे. इस मौके पर आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो भी उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की आज अंतिम तिथि है. भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने आज पर्चा भरा. इससे पहले 2 जून को बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने नामांकन किया था. वह महागठबंधन की प्रत्याशी हैं जबकि माकपा ने सुभाष मुंडा को प्रत्याशी बनाया है.
आपको बता दें कि मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. कल सात जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. नौ जून तक नाम वापसी की आखिरी तिथि है. 23 जून को मांडर में उपचुनाव के लिए मतदान होना है. 26 जून को वोटों की गिनती होगी.
Also Read: मांडर विधानसभा उपचुनाव : गंगोत्री कुजूर पर BJP ने फिर जताया भरोसा, बोलीं-आधी आबादी होगी प्राथमिकता
इंडियन नेशनल लीग प्रत्याशी नहीं देगा
इंडियन नेशनल लीग मांडर में अपना उम्मीदवार नहीं देगा. लीग यहां सीपीआइएम प्रत्याशी को समर्थन देगा. इसी क्रम में प्रो रफीउद्दीन ने सीपीआइ (एम) दफ्तर में सुखनाथ लोहरा, सुरजीत सिन्हा, समीर दास, सुभाष मुंडा से मिल कर उन्हें समर्थन दिया.
मांडर उपचुनाव को ग्रीन इलेक्शन के रूप में मनायें
रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर समाहरणालय में पौधरोपण किया. इसे लोकतंत्र का वृक्ष नाम दिया गया. इस मौके पर डीसी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है. मौके पर उन्होंने मांडर उपचुनाव को ग्रीन इलेक्शन के रूप में मनाने की अपील की.
प्लास्टिक व थर्मोकोल का इस्तेमाल नहीं
मांडर उपचुनाव में सिंगल यूज प्लास्टिक या थर्मोकोल का प्रयोग चुनाव कार्य के दौरान नहीं होगा. इसको लेकर रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों को आदेश दिया है. साथ ही मांडर विधानसभा के सभी 429 मतदान केंद्रों पर चरणबद्ध तरीके से पौधरोपण करने को कहा गया है. वहीं, मतदान केंद्रों पर इको फ्रेंडली वस्तु जैसे- पत्ता, दोना, कागज, जूट, मिट्टी के बर्तन आदि का उपयोग करना है.
Posted By: Sameer Oraon