Mandar Assembly Byelection:रांची का मांडर विधानसभा उपचुनाव कराया जायेगा इकोफ्रेंडली, पढ़िए क्या है तैयारी
Mandar Assembly Byelection: मांडर विधानसभा उपचुनाव इकोफ्रेंडली कराने की तैयारी की जा रही है. इसमें प्लास्टिकमुक्त सामग्री एवं अन्य इकोफ्रेंडली सामग्रियों के इस्तेमाल पर जोर देने का निर्देश दिया गया है. प्रत्याशी 6 जून तक नॉमिनेशन कर सकते हैं. 23 जून को वोटिंग है. 26 जून को वोटों की गिनती की जायेगी.
Mandar Assembly Byelection: रांची का मांडर विधानसभा उपचुनाव इकोफ्रेंडली कराने की तैयारी की जा रही है. इसमें प्लास्टिकमुक्त सामग्री एवं अन्य इकोफ्रेंडली सामग्रियों के इस्तेमाल पर जोर देने का निर्देश दिया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर और नोडल ऑफिसर फॉर इकोफ्रेंडली इलेक्शन के साथ विमर्श कर निर्देश दिया है. प्रत्याशी 6 जून तक नॉमिनेशन कर सकते हैं. अभी तक शिल्पी नेहा तिर्की, जोहन तिर्की व अगनी तिर्की ने नामांकन दाखिल किया है. 23 जून को वोटिंग है. 26 जून को वोटों की गिनती की जायेगी.
नामांकन पत्र किया दाखिल
मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज शुक्रवार को अगनी तिर्की ने नामांकन दाखिल किया. इससे पहले महागठबंधन की प्रत्याशी व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की पुत्री शिल्पी नेहा तिर्की व जोहन तिर्की ने नामांकन दाखिल किया है. कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. सुशील कुजूर एवं अशोक उरांव ने नामांकन पत्र खरीदा. 6 जून तक प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर सकते हैं.
Also Read: मांडर विधानसभा उपचुनाव : महागठबंधन प्रत्याशी व बंधु तिर्की की पुत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नामांकन
इकोफ्रेंडली इलेक्शन का प्लान
रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर और नोडल ऑफिसर फॉर इकोफ्रेंडली इलेक्शन संजय श्रीवास्तव के साथ बैठक की. इसमें चुनाव को इकोफ्रेंडली बनाने के लिए निर्देश दिया. चुनाव में प्लास्टिकमुक्त सामग्री व अन्य इकोफ्रेंडली सामग्रियों के इस्तेमाल पर जोर दिया.
ऐप की रूपरेखा को दिया गया है अंतिम रूप
मांडर विधानसभा उपचुनाव में उपयोग किये जाने वाले वाहनों के त्वरित भुगतान के लिए ऐप विकसित किया जा रहा है. राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रविकुमार के ऐप को लेकर वाहन कोषांग से जुड़े पदाधिकारियों के साथ विमर्श के बाद ऐप की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया है. श्री कुमार ने कहा कि भविष्य में होने वाले चुनावों में भी इसका इस्तेमाल सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में उपयोग किये जाने वाले वाहनों का पूरा डाटा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन हो जायेगा. गाड़ी मालिक को भुगतान से संबंधित चेक का ब्योरा भी ऑनलाइन उपलब्ध होगा.
बंधु तिर्की की पुत्री शिल्पी चुनाव मैदान में
आपको बता दें कि बंधु तिर्की को एक मामले में सजा मिलने के बाद से सदस्यता समाप्त हो गयी है. इसके बाद से विधानसभा का मांडर सीट रिक्त है. बंधु तिर्की इस सीट से तीन बार विधायक रहे हैं. तीनों बार अलग-अलग दल से चुनाव जीते हैं. सजायाफ्ता होने के कारण वे इस बार चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं. उनकी पुत्री शिल्पी नेहा तिर्की चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने इन्हें प्रत्याशी बनाया है. वे महागठबंधन की प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं.
Also Read: झारखंड राज्यसभा चुनाव : JMM की महुआ माजी व BJP के आदित्य साहू निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित
Posted By : Guru Swarup Mishra