28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mandar Assembly byelection: वोटर ID नहीं है, तो भी मांडर उपचुनाव में कर सकेंगे वोटिंग, ये हैं विकल्प

Mandar Assembly byelection: आप वोटर हैं. वोटर आईडी कार्ड नहीं है या खो गया है, तो भी आप मतदान में भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य पहचान पत्र भी आपके पास है तो आप वोटिंग कर सकते हैं. मांडर उपचुनाव के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है.

Mandar assembly byelection: रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान को लेकर मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है. सभी पांच प्रखंडों में स्वीप कार्यक्रम के तहत चुनाव पाठशाला, प्रभात फेरी एवं रंगोली प्रतियोगिता के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. चुनाव पाठशाला में मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के द्वारा लोगों को मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) की जगह अन्य 11 पहचान पत्रों के बारे में भी जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि वोटर आईडी कार्ड नहीं रहने या खो जाने की स्थिति में भी आप वोट कर सकते हैं.

वोटर आईडी नहीं है, तो भी कर सकते हैं वोट

रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आयोजित चुनाव पाठशाला में बीएलओ द्वारा लोगों को बताया गया कि अगर किसी कारणवश किसी मतदाता को वोटर आईडी कार्ड नहीं मिल पाया या खो गया है तो अन्य पहचान पत्रों को दिखाकर भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.

Also Read: मांडर विधानसभा उपचुनाव : महागठबंधन प्रत्याशी ‍‍व बंधु तिर्की की पुत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नामांकन

वोटर आईडी के ये भी हैं विकल्प

आप वोटर हैं. किसी कारणवश आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है या खो गया है, तो भी आप मतदान में भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. इनमें से कोई भी पहचान पत्र आपके पास है तो वोटिंग कर सकते हैं. ये निम्नलिखित हैं-

1. पासपोर्ट

2. ड्राइविंग लाइसेंस

3. राज्य या केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र

4. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र

5. बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक

6. पैन कार्ड

7. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) द्वारा जारी किया गया कार्ड

8. मनरेगा जॉब कार्ड

9. फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

10. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

11. आधार कार्ड

Also Read: Zila Parishad Chunav: मोनिका किस्कू बनीं नयी जिला परिषद अध्यक्ष, सुनील यादव निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित

14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग है. 26 जून को काउंटिंग होगी. इस चुनाव मैदान में 14 प्रत्याशी हैं. इनमें 8 निर्दलीय प्रत्याशी हैं.

01. नाम-गंगोत्री कुजूर, पार्टी-भारतीय जनता पार्टी, (प्रतीक चिन्ह-कमल)

02. नाम-शिल्पी नेहा तिर्की, (पार्टी-इंडियन नेशनल कांग्रेस, प्रतीक चिन्ह-हाथ)

03. उम्मीदवार का नाम-सुभाष मुंडा (पार्टी-कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिसिस्ट) प्रतीक चिन्ह- हथौड़ा, हंसिया और सितारा

04. नाम-दिनेश उरांव, (पार्टी-नवोदय जनतांत्रिक पार्टी, प्रतीक चिन्ह- कंप्यूटर)

05. नाम-रेखा कुमारी (पार्टी-शिवसेना, प्रतीक चिन्ह-कटहल)

06. नाम-शिवचरण लोहरा (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिसिस्ट- लेनिनिस्ट) रेड स्टार, (प्रतीक चिन्ह-आरी)

8 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में

07. नाम- अगनी तिर्की (प्रतीक-रोड रोलर)

08. नाम – अशोक उरांव (प्रतीक-फुटबॉल)

09. नाम-आनन्द पॉल तिर्की (प्रतीक-गन्ना किसान)

10. नाम-जोहन तिर्की (प्रतीक-गैस सिलेण्डर)

11. नाम-देव कुमार धान (प्रतीक-ऑटो रिक्शा)

12. नाम – निरोज उरांव (प्रतीक-बैटरी टॉर्च)

13. नाम -मार्शल बारला (प्रतीक-एयर कंडीशनर)

14. नाम -सुशील उरांव (प्रतीक-कैंची)

Also Read: Jharkhand News: ECI से हेमंत सोरेन को माइनिंग लीज मामले में फिर मिला वक्त, 28 जून को जवाब देने का निर्देश

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Also Read: Deoghar Airport: PM नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, विमान सेवा कब से होगी शुरू

रिपोर्ट : गुरुस्वरूप मिश्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें