मांडर के भाजपा नेता शिवनाथ तिग्गा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

भाजपा के नेता शिवनाथ तिग्गा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह मांडर से आजसू के टिकट पर चुनाव लड़े थे. कुछ माह पहले भाजपा में शामिल हुए.

By Mithilesh Jha | April 4, 2024 9:14 PM

भारतीय जनता पार्टी के मांडर के नेता शिवनाथ तिग्गा का निधन हो गया है. तिग्गा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है. गुरुवार (4 अप्रैल) को सुबह नहाने के दौरान बाथरूम में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया.

आजसू के टिकट पर लड़े थे विधानसभा का चुनाव

सुदेश महतो की पार्टी आजसू के टिकट पर मांडर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़े थे. हालांकि, चुनाव में वह हार गए. हल ही में शिवनाथ तिग्गा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया था.

आजसू ने शिवनाथ तिग्गा को बनाया था मांडर विधानसभा का प्रभारी

बता दें कि आजसू पार्टी ने शिवनाथ तिग्गा को मांडर विधानसभा का प्रभारी भी बनाया था. 52 वर्षीय शिवनाथ तिग्गा मांडर के मलटोटी के रहने वाले थे. कुछ माह पहले भाजपा में शामिल होने वाले तिग्गा शुरू से आजसू से जुड़े थे. वह अविवाहित थे.

Also Read : बीजेपी नेता विजय सिंह के निधन पर ललन सिंह ने जताया शोक, कहा- बेवजह तूल दे रही भाजपा

शिवनाथ तिग्गा के निधन पर भारतीय जनता पार्टी और आजसू के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. भाजपा नेताओं ने तिग्गा के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. उन्हें अस्पताल तक ले जाने का मौका नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version