मांडर उपचुनाव : भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई नाम हैं शामिल
Mandar By Election 2022 : झारखंड के मांडर सीट पर उपचुनाव होने हैं. रविवार को बीजेपी ने चुनाव प्रचार करने के लिए 40 नेताओं की लिस्ट जारी कर दी. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई नेता शामिल हैं
रांची : मांडर उपचुनाव के लिए मतदान 23 जून को होना है, इसे लेकर प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है. मुख्य विपक्षी दल यानी कि भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, लोहरदगा से सांसद सुदर्शन भगत, नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद आदित्य साहू समेत 40 लोग शामिल हैं. ज्ञात हो कि कांग्रेस ने पहले ही अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने सीएम हेमंत सोरेन व राजद नेतृत्व को भी महागठबंधन प्रत्याशी शिल्पा नेहा तिर्की के पक्ष में प्रचार करने का आग्रह किया है.
भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची आयोग को सौंपी :
भाजपा की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी गयी है. इसमें अश्विनी कुमार चौबे, मंगल पांडेय, सुशील कुमार मोदी, संजय जायसवाल, निक्की हेंब्रम, दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, दिलीप सैकिया, नगेंद्र नाथ त्रिपाठी, अर्जुन मुंडा, धर्मपाल सिंह, समीर उरांव, अन्नपूर्णा देवी, सुदर्शन भगत, सुनील सोरेन, गणेश मिश्रा, पीएन सिंह,
आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, रवींद्र कुमार राय, बिरंची नारायण, अरुण उरांव, अनंत ओझा, लुइस मरांडी, अपर्णा सेन गुप्ता, अमर बाउरी, भानु प्रताप शाही, बालमुकुंद सहाय, नवीन जायसवाल, आशा लकड़ा, जेपी पटेल, सुनील सिंह, शिवशंकर उरांव, राम कुमार पाहन, राकेश प्रसाद, महेश पोद्दार व दिनेश उरांव शामिल हैं.
कांग्रेस के 40 नेता होंगे स्टार प्रचारक
भारत के चुनाव आयोग ने मांडर उपचुनाव में जिन 40 कांग्रेस नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में मान्यता दी है उनमें प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, डॉ रामेश्वर उरांव, सुबोधकांत सहाय, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, डॉ अजय कुमार, फुरकान अंसारी, सीएस दूबे, कृष्णानंद झा, प्रदीप बलमुचू, सुखदेव भगत, धीरज साहु, गीता कोड़ा,
प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, केएन त्रिपाठी, केशव महतो कमलेश, कालीचरण मुंडा, दीपिका पांडेय सिंह, डाॅ इरफान अंसारी, कुमार जयमंगल, नमन विक्सल काेंगाड़ी, उमाशंकर अकेला, ममता देवी, अंबा प्रसाद, पूर्णिमा नीरज सिंह, सोना राम सिंकू, रामचंद्र सिंह, राजेश कच्छप, भूषण बाड़ा, रमा खलखो, आलोक दूबे, अशोक चौधरी, संजय लाल पासवान, गुंजन सिंह व अभिजीत राज शामिल हैं.
Posted By: Sameer Oraon