Mandar By Election 2022 : आज थम जाएगा प्रचार प्रसार, भाजपा- झामुमो ने एक दूसरे पर साधा निशाना
झारखंड उपचुनाव में आज प्रचार प्रसार का अंतिम दिन है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन ने शिल्पी नेहा तिर्की के प्रचार किया. वहीं बाबूलाल मरांडी ने गंगोत्री कुजूर के पक्ष में प्रचार किया
रांची : मांडर उपचुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने उम्मीदवार के लिए ताकत लगा दी है. सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में प्रचार के लिए सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे. उधर भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के पक्ष में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के साथ आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो भी चुनावी अभियान में जुटे़
भाजपा की साजिश से डरनेवाले नहीं : हेमंत
सीएम हेमंत सोरेन ने चान्हो के सिलागाई, बाजार टांड़ और लापुंग में चुनावी सभा की़ उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के लिए वोट मांगे़ श्री सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा : राज्य की डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद जब यूपीए की सरकार बनी तो तीन उपचुनाव हुए. तीनों उपचुनाव में हमने भाजपा को पटखनी दी है. मांडर का उपचुनाव चौथा है. इस उपचुनाव में भी भाजपा के मंसूबे को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है.
सीएम ने कहा कि आज देश में भाजपा सरकार के गलत फैसलों से लोग परेशान हैं. इसके खिलाफ जो बोलता है या खड़ा होता है, उसे दबाने व कुचलने के काम किया जा रहा है. इसी साजिश का शिकार बंधु तिर्की हुए हैं. लेकिन हम साजिशों से डरनेवाले नहीं हैं. हम अंग्रेजों के समय से ही संघर्ष की राह पर हैं और हमारा सीना हर संघर्ष में गोली खाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि झारखंड में राजनीतिक रूप से भाजपा कमजोर हो चुकी है.
राज्य सरकार हर मोर्चे पर है विफल : बाबूलाल
रांची -लापुंग. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गंगोत्री कुजूर के पक्ष में जनचौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सभी मामलों में विफल रही है. हेमंत सोरेन की सरकार ने सिर्फ आपस में लड़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीति के कारण ही राज्य में बालू का घोर संकट है. इससे सड़क, पुल-पुलिया व अन्य विकास कार्य ठप पड़ गये हैं.
गरीबों के प्रधानमंत्री आवास का निर्माण भी रुक गया है. आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने चान्हो के करकट, पचम्बा तथा गणेशपुर गांव में चुनावी चौपाल लगाकर गंगोत्री कुजूर के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अपने चुनावी वादे में पूरी तरह फेल रही है. राज्य में विकास का काम ठप है.
जनता मांडर के उपचुनाव में इन्हें इसका जवाब देगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मांडर में जनसंपर्क अभियान चलाया़ श्री प्रकाश ने कहा कि पूरी सरकार लूट में लगी है़ किसानों की हालात किसी से छिपी नहीं है़ विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता कुल्ली, कुंबाटोली, कुर्गी व टिकराटोली में घर-घर जाकर मतदाताओं से मिले. बेड़ो प्रखंड में दुमका के सांसद सुनील सोरेन, अनंत ओझा व रामकुमार पाहन ने नेहालु, जामटोली, जरिया पुरियों व महुगांव का दौरा किया़
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE
Posted By: Sameer Oraon