24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर उपचुनाव : BJP में बगावत, पार्टी के पूर्व प्रत्याशी देवकुमार धान ने भी भरा पर्चा, AIMIM भी मैदान में

मांडर उपचुनाव में भाजपा के अंदर का बगावत खुल कर सामने आ गया है. भाजपा प्रत्याशी के रूप में पार्टी उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ने नामांकन दाखिल किया. वहीं भाजपा नेता व पिछली बार चुनाव में प्रत्याशी रहे देवकुमार धान ने भी पर्चा भर दिया है

रांची: मांडर उपचुनाव में बीजेपी ने जैसे ही गंगोत्री कुजूर को मैदान में उतारा पार्टी के अंदर बगावत के तेवर खुल कर सामने आ गये हैं. पूर्व प्रत्याशी व भाजपा नेता देवकुमार धान ने भी कल नामांकन कर लिया है. बता दें देवकुमार धान साल 2019 में इसी सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन वे बंधु तिर्की से चुनाव हार गये थे. वहीं गंगोत्री कुजूर ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल कर लिया.

बता दें कि कल नामांकन का अंतिम दिन था. हाल में बनी खतियानी झारखंडी पार्टी ने भी उम्मीदवार दिया है और नीरज उरांव को प्रत्याशी बनाया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल, मुस्लिममीन (एआइएमआइएम) के शिशिर लकड़ा भी मैदान में है़ं

अंतिम दिन आदिवासी छात्र संघ से सुशील उरांव सहित 13 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. फिलहाल मांडर उपचुनाव के लिए 19 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. सात जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और नौ जून तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है़ इधर भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के नामांकन के मौके पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश, प्रभारी धर्मपाल सिंह, महामंत्री अादित्य साहु के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी मौजूद रहे. उनके नामांकन में भाजपा समर्थक ढोल-ढाक के साथ समाहरणालय पहुंचे थे़

गंगोत्री ने महादानी मंदिर व सरना स्थल में की पूजा :

गंगोत्री कुजूर ने सोमवार को बेड़ो स्थित महादानी मंदिर व सरना स्थल में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने कहा कि जनता मेरे साथ है. पार्टी ने दोबारा मौका दिया है. 2014 की तरह मुझे विजय मिलेगी. विधायकी काल में अधूरे रह गये विकास कार्यों को पूरा करना, आधी आबादी की शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना उनकी प्राथमिकता होगी.

समर्थकों संग पहुंचे थे नीरज उरांव :

नामांकन के लिए खतियानी झारखंडी पार्टी के नीरज उरांव भी कई समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे थे. यहां केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक अमित महतो ने कहा कि जनता की मांग पूरी करने के लिए नीरज चुनावी मैदान में हैं. हमारा एक ही मकसद है. राज्य में खतियान आधारित स्थानीय व नियोजन नीति बने. ताकि यहां के आदिवासी-मूलवासियों को उनका हक मिल सके.

इन प्रत्याशियों ने भरे हैं पर्चे :

नामांकन के लिए खतियानी झारखंडी पार्टी के नीरज उरांव भी कई समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे थे. यहां केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक अमित महतो ने कहा कि जनता की मांग पूरी करने के लिए नीरज चुनावी मैदान में हैं. हमारा एक ही मकसद है. राज्य में खतियान आधारित स्थानीय व नियोजन नीति बने. ताकि यहां के आदिवासी-मूलवासियों को उनका हक मिल सके.

जनता त्रस्त, मांडर में जवाब देगी : बाबूलाल

पार्टी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के नामांकन में पहुंचे विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यों से हर एक नागरिक त्रस्त है. इसलिए इस उपचुनाव में सत्ताधारी दल के प्रत्याशी को जनता खारिज करेगी. राज्य में विधि-व्यवस्था चौपट हो गयी है़ विकास के काम ठप है़ राज्य में पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार में जुटा है़ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि सत्ता में आने से पहले जो भी वादे जनता से किये गये थे, सारे वादे यह सरकार भूल चुकी है. जनता ऐसी सरकार को सबक सिखायेगी.

न्याय नहीं मिला, तो जनता की अदालत में गये : धान

रांची. भाजपा नेता देवकुमार धान ने निर्दलीय पर्चा भरा है. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव में सबसे सशक्त उम्मीदवार था. पिछले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था. लेकिन पार्टी की अदालत में न्याय नहीं मिला, अब जनता की अदालत में गये हैं. मांडर की जनता चाहती थी कि वह चुनाव लड़ें. हम मांडर की जनता के साथ हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और पीने के पानी में मांडर को अव्वल बनायेंगे. किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे और न्याय दिलायेंगे.

देवकुमार धान पर पार्टी संविधान के अनुरूप कार्रवाई होगी. गंगोत्री कुजूर अधिकृत उम्मीदवार है़ं देवकुमार धान भाजपा में हैं और अगर उन्होंने नामांकन किया है, तो यह अनुशासनहीनता है. पार्टी इस मामले में संविधान सम्मत कार्रवाई करेगी़

प्रतुल शाहदेव, प्रवक्ता, भाजपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें