Jharkhand News: मांडर विधानसभा उपचुनाव में गड़बड़ी होने का आरोप भाजपा ने लगाया है. इसे लेकर निर्वाचयन आयोग को पत्र भी लिखा है. भाजपा ने दो पत्र के माध्यम से बूथों की जानकारी देते हुए बताया है कि किन-किन बूथों में गड़बड़ी हुई है. वहीं सात प्रखंडों के 30 से अधिक बूथों में पुर्नमतदान कराने को कहा है.
भाजपा ने जो पत्र लिखा है, उसमें कहा है कि 23 जून मतदान शुरू होने के एक घंटे बाद ही असामाजिक तत्वों ने जबरन कब्जा कर लिया. इस वजह से बूथ संख्या 82, 84, 85, 95 96 एवं 213 पर भारी गड़बड़ी हुई. बूथ नंबर 82, 84, 85, 95, 96 के मतदाता सूची से वैसे मतदाताओं का नाम हटा दिया गया है, जिन्होंने पंचायत चुनाव 2022 में मतदान किया है. पत्र में लिखा है कि किन परिस्थितियों में मतदाताओं का नाम हटाया गया, इसकी जांच हो. साथ ही लिखा है कि बूथ नंबर 213 में पीठासीन पदाधिकारी की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार को वोट देने के लिए मतदाताओं पर दबाव बनाया जा रहा है. पत्र के माध्यम से बताया कि पांच जनवरी 2022 को जारी मतदाता सूची के आधार पर पंचायत चुनाव 2022 हुआ था. चुनाव आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अप्रैल 2022 से फोटो सिमिलर इंटरीज पर काम किया एवं सिमिलर इंटरीज से एक छोड़कर बाकी को हटाया गया. ऐसे में बूथ संख्या 82 84, 85, 95 96 पर हुई मतदाता सूची में गड़बड़ी की जांच हो और बूथ संख्या 213 के पीठासीन पदाधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.
एक अन्य पत्र में निर्वाचन आयोग को बताया है कि आठ पंचायत के 40 से अधिक बूथों में असामाजिक तत्वों ने आम मतदाताओं को बूथ से बिना मतदान के ही भगा दिया. ये सभी अतिसंवेदनशील बूथ थे. इसकी जानकारी पूर्व में ही निर्वाची पदाधिकारी, मांडर विधानसभा, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त, रांची को दी जा चुकी थी. भाजपा ने ऐसे बूथों में फिर से मतदान कराने की मांग की है.
बेडो प्रखंड बूथ संख्या – 214, 219 220, 240, 287, 291, 288, 293, 294, 299 300, 301, 303
नरकोपी प्रखंड, बूथ संख्या-211 212, 262, 265 266, 278
लापुंग प्रखंड, बूथ संख्या-399, 426, 427 428, 429
चान्हो प्रखंड, बूथ संख्या – 2, 3, 4, 6, 7, 8, 29, 55, 61, 62, 66, 67
बिजुपाडा प्रखंड, बूथ संख्या 58, 60, 68, 72, 79, 86, 87
मांडर प्रखंड, बूथ संख्या-151, 158, 159, 178, 191, 194, 195, 197, 198, 202
टागरबसली प्रखंड, बूथ संख्या-98, 102, 105, 108, 116, 124, 128 129 131 132 134, 168, 172, 175, 203
ईटकी प्रखंड, बूथ संख्या-326 327, 329, 336, 337, 345, 347, 348, 349
पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, उसे स्वीकार है. कहा कि हमेशा जनता के साथ हूं और आगे भी रहूंगी. उन्होंने माना कि पार्टी पहले फैसला लेती, तो परिणाम कुछ और होते. कांग्रेस प्रत्याशी को सत्ता पक्ष के होने का लाभ मिला है. कहा कि हेमशा क्षेत्र की जनता के साथ जुड़ी हूं. चाहे कोरोनाकाल की बात करें या अन्य मामलों में हमेशा जनता के लिए खड़ा रहा. इसके बावजूद जनता ने जो आशीर्वाद दिया, उसे सहर्ष स्वीकार है.