Mandar By-Election: कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की थर्ड राउंड की काउंटिंग से बनायी बढ़त,रखी बरकरार

मांडर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. काउंटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की 23517 वोट से विजयी रहीं. उपचुनाव की काउंटिंग में शिल्पी नेहा तिर्की तीसरे राउंड की काउंटिंग से बढ़त बनाये रखी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2022 6:20 PM

Jharkhand News: मांडर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. काउंटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की 23517 वोट से विजयी रहीं. उपचुनाव की काउंटिंग में शिल्पी नेहा तिर्की तीसरे राउंड की काउंटिंग से बढ़त बनाये रखी. बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर केवल दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की से 112 वोट से आगे चल रही थी. तीसरे राउंड का रिजल्ट आते ही शिल्पी नेहा तिर्की बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर से बढ़त बना ली. उन्होंने इस बढ़त को बरकरार रखते हुए जीत में तब्दील कर दिया.

पहले राउंड में भी आगे थी शिल्पी नेहा तिर्की

बताते चलें कि कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर से आगे थी. पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी उम्मीदवार से 50 वोटों से आगे थी. दूसरे राउंड में गंगोत्री कुजूर ने बढ़त हासिल की पर वह किसी काम का साबित नहीं हुआ. दूसरे राउंड में गंगोत्री कुजूर 112 वोट से आगे थी.

Also Read: Mandar By-Election Result: मांडर उपचुनाव जीतने के बाद बोलीं शिल्पी नेहा तिर्की, ये काम करेंगी सबसे पहले
शिल्पी ने ऐसे बढ़त को जीत में बदला

पहला राउंड

मतगणना के पहले राउंड के नतीजे में 10447 वोटों की गिनती हुई. पहले राउंड में कांग्रेस आगे रही. शिल्पी नेहा तिर्की को 3990 वोट मिले हैं. जबकि, बीजेपी की उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को 3940 वोट मिले हैं. पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी उम्मीदवार से 50 वोटों से आगे रही. वहीं पहले राउंड में 107 लोगों ने नोटा दबाया.

दूसरा राउंड

दूसरे राउंड की काउंटिंग के आंकड़े के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की से 112 वोट से आगे रहीं. इस राउंड में 229 वोटरों ने नोटा का प्रयोग किया है.

तीसरा राउंड

तीसरे राउंड में कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की 1148 वोट से आगे चल रही थीं. इस राउंड में बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को 10905 और कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की को 12053 वोट मिले. 311 लोगों ने नोटा दबाया.

चौथा राउंड

चौथे राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की 1349 वोट से आगे थीं. इस राउंड में उन्हें 12053 वोट मिले. वहीं, दूसरे स्थान पर चल रही भाजपा की गंगोत्री कुजूर को 10,905 वोट मिले थे.

पांचवां राउंड

पांचवें राउंड की काउंटिंग में भी कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की बढ़त बनाये रखी. वो बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर से 724 वोट से आगे रही. इस राउंड में गंगोत्री कुजूर को 19223 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की को 19947 वोट मिले.

छठा राउंड

छठे राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की 1349 वोट से आगे रहीं. बीते तीन राउंड के नतीजों में वो बढ़त बनाये रखी. इस राउंड में बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को 22045 और कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की को 24070 मत मिले.

10 वें राउंड से 12 हजार मतों से आगे रहीं शिल्पी

मांडर विधानसभा उपचुनाव की गिनती के 10 वें राउंड से शिल्पी नेहा तिर्की 12 हजार मतों से आगे निकलीं. उन्होंने इस बढ़त को आखिर तक बरकरार रखा. 10वें राउंड में कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की गंगोत्री कुजूर से 12 हजार वोटों से आगे रहीं. इसके बाद क्रमश: 11वें राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की को 49819 वोट मिले. वहीं बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को 38574 वोट मिले. 12वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की बीजेपी प्रत्याशी से आगे रहीं. कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी को 53,883 वोट और बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को 44,003 वोट मिले. 14वें राउंड में शिल्पी नेहा तिर्की 11,050 वोट से आगे रही. कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की 16वें राउंड में 13,357 वोट से आगे रहीं. 17वें राउंड में शिल्पी नेहा तिर्की साढ़े 16 हजार वोट से आगे थीं. 18वें राउंड में शिल्पी नेहा तिर्की 17,651 वोट से आगे रही. 19वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की करीब 20 हजार वोट से आगे रहीं. 20वें राउंड की काउंटिंग के बाद शिल्पी नेहा तिर्की 22,038 वोट से आगे रहीं. वहीं 21 राउंड की कांउटिंग के बाद शिल्पी नेहा तिर्की 23517 वोट से विजयी रहीं.

Next Article

Exit mobile version