Mandar By-Election: मांडर उपचुनाव की चल रही मतगणना, त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार
झारखंड की राजधानी रांची के मांडर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. इसका परिणाम किसके पक्ष में जायेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि यहां एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कितना जादू चलता है क्योंकि यहां त्रिकोणीय मुकाबले की पूरी संभावना है.
Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के मांडर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. इसका परिणाम किसके पक्ष में जायेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि यहां एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कितना जादू चलता है क्योंकि यहां त्रिकोणीय मुकाबले की पूरी संभावना है.
त्रिकोणीय मुकाबला तय
मांडर विधानसभा सीट के लिए 23 जून को हुए उपचुनाव में कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की, भाजपा की गंगोत्री कुजूर और ओवैसी के समर्थन से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय देवकुमार धान के बीच त्रिकोणीय मुकाबला तय माना जा रहा है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में तीन वर्ष कैद की सजा पाने के बाद बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होने के चलते मांडर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था.
https://fb.watch/dTwWnqXALR/
14 उम्मीदवार आजमा रहे अपना भाग्य
मांडर के मैदान में वैसे तो 14 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय देवकुमार धान के बीच होना तय माना जा रहा है. उपचुनाव में 2 लाख 17 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार के मुताबिक सुबह 8 बजे से रांची के पंडरा कृषि बाजार मंडी में मांडर उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की है.
Mandar By-Election Result: मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए रांची के पंडरा में कड़ी सुरक्षा में हो रही काउंटिंग pic.twitter.com/OdR1iXTVju
— GURU SWARUP MISHRA (@guruswarup4U) June 26, 2022