19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mandar By-Election: साल 2014 में विधायक रह चुकी गंगोत्री कुजूर क्या बचा सकेंगी अपनी साख?

मांडर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने गंगोत्री कुजूर पर भरोसा दिखाया है. वह साल 2014 के विधानसभा चुनाव में मांडर से चुनाव जीतकर विधायक बनी. भाजपा से लंबे समय के जुड़ी गंगोत्री कुजूर को साल 2019 की विधानसभा चुनाव में भाजपा ने टिकट नहीं दिया था. पर उपचुनाव में भाजपा ने टिकट देते हुए भरोसा दिखाया है.

Jharkhand News: मांडर विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने गंगोत्री कुजूर पर भरोसा दिखाया है. वह साल 2014 के विधानसभा चुनाव में मांडर से चुनाव जीतकर विधायक बनी. भाजपा से लंबे समय के जुड़ी गंगोत्री कुजूर को साल 2019 की विधानसभा चुनाव में भाजपा ने टिकट नहीं दिया था. इनकी जगह देवकुमार धान को भाजपा के टिकट दिया था. पर उपचुनाव में भाजपा ने गंगोत्री कुजूर पर भरोसा दिखाया और एक बार फिर टिकट दिया है. ऐसे में गंगोत्री कुजूर को लेकर यह सवाल उठता है कि क्या वे अपनी शाख बचा सकेंगी. ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है, क्योंकि मांडर उपचुनाव में वैसे तो 14 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, लेकिन अहम मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय देवकुमार धान के बीच है.

सूचना आयुक्त से लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष का है सफर

वैसे तो गंगोत्री कुजूर का राजनीतिक सफर नया नहीं है, पर झारखंड विधानसभा में उनका प्रवेश एक ही बार साल 2014 में हो सका है. साल 1965 में जन्मीं गंगोत्री कुजूर का पॉलिटिकल सफर जमीनी स्तर से विधायक बनने तक का रहा है. वे साल 2006 में राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के पद पर भी काम चुकी हैं. इनकी राजनीति में शुरुआत की बात करें तो सबसे पहले रांची के बरियातू की स्थानीय कमेटी की सदस्य बनीं. फिर मंडल. उसके बाद महानगर अध्यक्ष होते हुए प्रदेश महिला मोर्चा में उपाध्यक्ष बनीं. अभी प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की सदस्य और प्रदेश उपाध्यक्ष का पद संभाल रही हैं.

https://fb.watch/dTwWnqXALR/
करोड़ों की मालकिन हैं गंगोत्री

मांडर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के पास कुल 3.53 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके खिलाफ किसी तरह का मामला दर्ज नहीं है. उनकी उम्र 57 साल है. वह एमए पास हैं. उन्होंने अपने नामाकंन के समय दायर शपथ पत्र में इन तथ्यों का उल्लेख किया है. शपथ पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान उनकी आमदनी 9.53 लाख और पति की आमदनी 8.05 लाख रुपये थी. उनकी आमदनी का स्रोत पेंशन है जबकि पति की आमदनी का स्रोत पेंशन और खेती है. शपथ पत्र के अनुसार उनके पास नकद 9.53 लाख और पति बलदेव लकड़ा के पास नकद 3.38 लाख रुपये है. गंगोत्री के नाम पर तीन बैंक खाते हैं. इसमें कुल 10.56 लाख रुपये जमा है. इसके अलावा 2.26 लाख रुपये का फिक्स डिपोजिट है. उन पर 35.50 लाख और पति पर 17.65 लाख रुपये का कर्ज है. पति-पत्नी दोनों के पास कुल 1.71 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसमें पति के पास 49.70 लाख और पत्नी के पास 1.21 करोड़ रुपये की चल संपत्ति शामिल है. शपथ पत्र में दर्ज ब्योरे के अनुसार पति-पत्नी के पास कुल 1.82 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें से 65.20 लाख रुपये की अचल संपत्ति गंगोत्री कुजूर और 1.17 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बलदेव लकड़ा के पास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें