11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mandar By-Election: देवकुमार धान का निर्दलीय लड़ना मांडर उपचुनाव को बनाया दिलचस्प

भाजपा नेता रहे देवकुमार धान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मांडर विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे हैं. उनका निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ना मांडर विधानसभा उपचुनाव को दिलचस्प बना दिया है. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है, क्योंकि भाजपा के लिए देवकुमार धान अहम चुनौती हैं.

Jharkhand News: भाजपा नेता रहे देवकुमार धान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मांडर विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे हैं. उनका निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ना मांडर विधानसभा उपचुनाव को दिलचस्प बना दिया है. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है, क्योंकि भाजपा के लिए देवकुमार धान अहम चुनौती हैं. कभी गंगोत्री कुजूर के लिए मददगार साबित हुए राजकुमार इस बार चुनौती के रूप में हैं.

38,801 वोट लाकर भाजपा की राह की थी आसान

राजनीतिक पंडितों के मुताबिक मांडर में 2014 के विधानसभा चुनाव में गंगोत्री कुजूर ही बीजेपी की प्रत्याशी थीं. तब देवकुमार धान ने निर्दलीय पर्चा भरा था. तब राजनीतिक पंडितों ने तब कहा था कि गंगोत्री, बंधु तिर्की के सामने नहीं टिक पायेंगी. साल 2014 के चुनाव में देवकुमार धान ने 38,801 वोट लाकर बंधु तिर्की और कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्रनाथ भगत के वोट काट दिये. धान को 20.41 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं गंगोत्री कुजूर को 54,200 और बंधु तिर्की को 46,595 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्रनाथ भगत को 20,646 वोट मिले थे.


देवकुमार धान के पास है 1.05 करोड़ की चल-अचल संपत्ति

मांडर उपचुनाव में निर्दलीय के रूप में नामांकन करने वाले देव कुमार धान के पास एक करोड़ 05 लाख 26 हजार की चल-अचल संपत्ति है. जिसमें एक जीप, एक स्कॉर्पियो वाहन है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए है और 1.5 लाख के जेवरात भी हैं. इसके अलावा उनके पास पैतृक संपत्ति के रूप में 4.96 एकड़ कृषि भूमि है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 67 लाख 14 हजार की चल-अचल संपत्ति है, पर कोई कृषि भूमि नहीं है.

https://fb.watch/dTwWnqXALR/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें