मांडर उप चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राजनीति दल चुनाव मैदान में टक्कर देने को तैयार हैं. महागठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर सत्तारूढ़ दल के मंत्री-विधायक चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. इसको लेकर महागठबंधन में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जा रही है. कांग्रेस मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी चुनाव प्रचार में आने का आग्रह करेगी.
साथ ही सरकार के मंत्रियों के साथ संवाद कर पार्टी के विधायकों को अलग-अलग क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की जिम्मेवारी देने की तैयारी कर रही है. इस चुनाव पर रणनीति बनाने को लेकर कांग्रेस की समन्वय समिति सात जून को चर्चा करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर तैयारी की जा रही है.
कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में महागठबंधन ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया है. मुख्यमंत्री से लेकर सरकार के मंत्री व विधायक चुनाव मैदान में उतरेंगे. पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी जायेगी.
भारत के चुनाव आयोग ने मांडर उपचुनाव में 40 कांग्रेस नेताओं को स्टार प्रचारक रूप में मान्यता दी है. इनमें प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, डॉ रामेश्वर उरांव, सुबोधकांत सहाय, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, डॉ अजय कुमार, फुरकान अंसारी, सीएस दूबे, कृष्णानंद झा, प्रदीप बलमुचू, सुखदेव भगत, धीरज साहु, गीता कोड़ा,
प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, केएन त्रिपाठी, केशव महतो कमलेश, कालीचरण मुंडा, दीपिका पांडेय सिंह, डाॅ इरफान अंसारी, कुमार जयमंगल, नमन विक्सल काेंगाड़ी, उमाशंकर अकेला, ममता देवी, अंबा प्रसाद, पूर्णिमा नीरज सिंह, सोना राम सिंकू, रामचंद्र सिंह, राजेश कच्छप, भूषण बाड़ा, रमा खलखो, आलोक दूबे, अशोक चौधरी, संजय लाल पासवान, गुंजन सिंह व अभिजीत राज शामिल हैं.