मांडर विधानसभा चुनाव का परिणाम हम सभी के सामने है. कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की की जीत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने पिता से भी बड़ी जीत हासिल की है. शिल्पी नेहा तिर्की को बंधु तिर्की के मुकाबले 2571 वोट ज्यादा मिले हैं.
सुबह आठ बजे से मतगणना स्थल पर हलचल तेज थी. सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू हुई. सुबह के 9 बजे तक पहले राउंड की गिनती शुरू नहीं हुई थी. जब आंकड़े सामने आये तो कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की 50 वोट से आगे चल रही थीं.
पहले राउंड की बढ़त के बाद शिल्पी नेहा तिर्की से दूसरे राउंड में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर ने 112 वोट की बढ़त बना ली. तीसरे राउंड से शिल्पी नेहा तिर्की ने जो बढ़त बनानी शुरू की तो 21वें राउंड तक 23,517 की बढ़त बना ली.
10वें राउंड के आधिकारिक ऐलान से पहले भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर मतगणना कक्ष के रास्ते से बाहर निकलीं और बड़ी विनम्रता से जीत स्वीकार कर लीं. इस हार के लिए खुद को जिम्मेदार बताया और पार्टी के लिए हमेशा काम करने की बात कहीं.
पत्रकारों से बातचीत के बाद जब वह कुछ दूर आगे बढ़ीं तो उन्हें याद आया कि पत्रकारों से एक बात कहनी रह गयी, इसके बाद दोबारा उन्होंने पत्रकारों को बुलाकर बात की, जिसमें उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की बात कही.
साथ ही यह भी आरोप लगाया कि कैसे मतदाताओं को वोट देने से रोका गया, कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिये गये. इसे लेकर आगे एफआईआर दर्ज करने की बात कहकर वह चली गयीं.
दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की के बढ़त का दायरा बढ़ता चला गया. सूत्रों के हवाले से जीत की खबर आने लगी. विधायक बंधु तिर्की, शिल्पी नेहा तिर्की उनके पति सन्नी लड़का, पूर्व मेयर रमा खलखो भी मौजूद थे. बंधु तिर्की ने हमसे बात करते हुए कहा, जनता ने मुझ पर लगे आरोपों का जवाब दिया है. मेरी बेटी पर विश्वास जताया है.
शिल्पी नेहा तिर्की ने भी प्रभात खबर से खास बातचीत के दौरान कहा, जनता के कई मुद्दों को हल करने और उनकी समस्या दूर करने की जिम्मेदारी उनके कंधे पर है.
शिल्पी नेहा तिर्की के पति सन्नी लकड़ा इस पूरे चुनाव में अपनी पत्नी के साथ रहे, कई सभाओं में वो मौजूद रहे. इस जीत में उनकी बड़ी हिस्सेदारी है. प्रभात खबर ने उनसे भी बात की और इस जीत के लिए उनके क्या मायने हैं ये समझने की कोशिश की.
जीत के बाद जश्न की तस्वीर भी सामने आयी. पंडरा बाजार समिति के प्रांगण में ढोल नगाड़ों की आवाज गूंजने लगी. इस जश्न में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ- साथ मांडर विधानसभा की जनता जश्न मनाती नजर आयी.