Mandar Bypoll Result: बिजनेस वर्ल्ड के हुनर के साथ शिल्पी तिर्की पहुंचीं विधानसभा, पिता से लायी अधिक वोट
झारखंड में गठबंधन दल की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की मांडर विधानसभा उपचुनाव में विजयी हुई है. शिल्पी अपने पिता से 2571 वोट अधिक लायी. शिल्पी को अपने पिता की राजनीतिक पकड़ के साथ-साथ युवा और बिजनेस वर्ल्ड में छह साल का अनुभव भी काम आया.
Mandar Bypoll Result: बिजनेस वर्ल्ड के हुनर के साथ झारखंड में गठबंधन की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की विधानसभा पहुंच गयी हैं. युवा होने के साथ-साथ कई कंपनियों में काम करने का हुनर काम आया. इस उपचुनाव में खास बात यह रही कि शिल्पी अपने पिता से 2571 वोट अधिक लायी. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा से प्रत्याशी रहे बंधु तिर्की को 92,491 मिले थे, जबकि उनकी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को इस उपचुनाव में 95,062 वोट मिले हैं.
छह साल तक कई कंपनियों में शिल्पी ने किया काम
30 वर्षीय शिल्पी की प्रारंभिक शिक्षा रांची के हुलहुंडू स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल से हुई. 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शिल्पी ने क्राइस्ट कॉलेज बेंगलुरु से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री ली. इसके बाद संत जेवियर कॉलेज मुंबई से मार्केटिंग कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया. लगभग छह वर्ष तक इन्होंने बिजनेस वर्ल्ड से जुड़ कर कई कंपनियों में काम किय इनके पति सन्नी मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं.
साफ छवि के नेता हैं मेरे बाबा : शिल्पी
शिल्पी ने उपचुनाव में जीतने के बाद प्रभात खबर से बातचीत के दौरान उन्होंने जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता और पिता बंधु तिर्की को दिया. कहा कि अपेक्षा के अनुरूप परिणाम मिला है. उन्हें विश्वास था कि अगर बाबा (बंधु तिर्की) सही हैं, तो हम चुनाव जीत कर आयेंगे. हम यही बात लोगों के बीच जाकर बताने का काम कर रहे थे. जनता ने अपना समर्थन देकर साफ कर दिया है कि बाबा साफ छवि के नेता हैं. उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया. जनता सब कुछ समझती है. वह कभी गलत नेता को नहीं चुनती है. उन्होंने नतीजे के बारे में कभी नहीं सोचा. सिर्फ लोगों को सच बताने का काम किया. आज परिणाम सबके सामने है. उन्होंने कहा कि अब उनकी जिम्मेवारी और बढ़ गयी है.
Also Read: Mandar Bypolls Result: मांडर उपचुनाव में ओवैसी फैक्टर नहीं आया काम, तीसरे स्थान पर रहे देवकुमार धान
शुरू से कांग्रेस की विचारधार से जुड़ी
नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी ने कहा कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में काम करने के लिए लोगों ने उन्हें चुन कर भेजा है. ऐसे में उनका प्रयास होगा कि दायित्व का सही तरीके से निर्वहन करें. एक सवाल के जवाब में शिल्पी ने कहा कि वह शुरू से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ी रही हैं. क्षेत्र में संगठन को और मजबूत करने का काम किया जायेगा.
Posted By: Samir Ranjan.