15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mandar Vidhan Sabha Result 2024: कांग्रेस की शिल्पा नेहा तिर्की आगे, बीजेपी के सनी टोप्पो रहे पीछे

Mandar Chunav result 2024: मांडर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से शिल्पी नेहा तिर्की, बीजेपी से सन्नी टोप्पो और जेएलकेएम से गुना भगत चुनाव मैदान में हैं. यहां चुनावी मुकाबला दिलचस्प है.

Mandar Assembly Election Results 2024: मांडर विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला दिलचस्प है. कांग्रेस से शिल्पी नेहा तिर्की, बीजेपी से सन्नी टोप्पो और जेएलकेएम से गुना भगत चुनाव मैदान में हैं. झारखंड की राजधानी रांची के मांडर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 71 हजार 557 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 83 हजार 803 पुरुष और 1 लाख 87 हजार 752 महिला मतदाता हैं. 2 थर्ड जेंडर वोटर भी हैं.

सबसे अधिक 3 बार चुनाव जीते बंधु तिर्की

मांडर विधानसभा सीट पर हुए पिछले 4 विधानसभा चुनावों की बात करें, तो किसी एक पार्टी को बार-बार जीत नहीं मिली है. हालांकि, बंधु तिर्की ऐसे नेता हैं, जिन्हें कई बार मांडर की जनता ने अपना विधायक चुना है. हर बार वह अलग-अलग पार्टी के टिकट पर चुने गए हैं. एक बार वह झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम), एक बार यूनाइटेड गोंस डेमोक्रेटिक पार्टी (यूजीडीपी) और एक बार झारखंड जनाधिकार मंच (जेजेएम) के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें सजा भी हुई है. चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराये जाने के बाद बंधु तिर्की ने अपनी पुत्री शिल्पी नेहा तिर्की को उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतारा. शिल्पी अभी मांडर की विधायक हैं.

2019 में जेवीएम के टिकट पर जीते बंधु तिर्की

2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जेवीएम को पहली बार मांडर से जीत मिली. बंधु तिर्की ने जेवीएम (पी) के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज की. उन्हें इस चुनाव में 92,491 वोट मिले थे. बीजेपी उम्मीदवार देव कुमार धान 69,364 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे. एआईएमआईएम इस सीट पर तीसरी स्थान पर थी. उसके उम्मीदवार शिशिर लकड़ा को 23,592 वोट मिले थे.

2014 में लोगों ने बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को चुना

2014 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में मांडर विधानसभा सीट पर 3 महिला समेत कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़नेवाली गंगोत्री कुजूर को सबसे ज्यादा 54,200 वोट मिले थे. क्षेत्र के निवर्तमान विधायक बंधु तिर्की इस बार ऑल इंडियन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के टिकट पर चुनाव के मैदान में उतरे थे. वह 46,595 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देव कुमार धान थे. उनको कुल 38,798 वोट मिले थे.

2009 में बंधु तिर्की लगातार दूसरी बार जीते

2009 के विधानसभा चुनाव में एक महिला समेत 25 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. मांडर विधानसभा चुनाव में झारखंड जनाधिकार मंच के टिकट पर बंधु तिर्की चुनाव लड़ रहे थे. उनको सबसे अधिक 58,924 वोट मिले. देव कुमार धान इस चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे थे. उनको कुल 28,953 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर RAKAP के चमरा लिंडा थे. उनको 27,073 वोट मिले थे.

2005 में बंधु तिर्की को लोगों ने बनाया विधायक

2005 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 16 पुरुष और एक महिला थी. यूनाइटेड गोंस डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे बंधु तिर्की को सबसे अधिक 56,597 वोट मिले थे. कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे देव कुमार धन दूसरे स्थान पर थे. उनको इस चुनाव में कुल 36,365 वोट मिले थे. बीजेपी चुनाव में तीसरे नंबर पर थी और उसके उम्मीदवार डॉ दिवाकर मिंज को इस चुनाव में कुल 26,800 मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें