लाठी खेल में संयुक्त विजेता बने मांडर, लोहरदगा व चान्हो
प्रतियोगिता में आसपास के जिलों व थाना क्षेत्र के 40 टीमों ने भाग लिया था.
प्रतिनिधि, खलारी : चेहल्लुम मेला के दौरान भूतनगर में शनिवार की रात हुई लाठी खेल प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से मांडर, लोहरदगा व चान्हो की टीम विजेता बनी. प्रतियोगिता में आसपास के जिलों व थाना क्षेत्र के 40 टीमों ने भाग लिया था. जिनमें कुम्बाटोली मांडर, प्रयागी मांडर, बेशील मांडर, बलेफे कमडो लोहरदगा व मिल्लत नगर सुकुरहुटू चान्हो को संयुक्त रूप से प्रथम घोषित किया गया. दूसरा पुरस्कार मस्जिद चौक सुरसा गुमला, ऊपर मोहल्ला तिगरा लोहरदगा, इमाम हुसैन अखाड़ा अरकोशा लोहरदगा, मदरसा चौक तिगरा लोहरदगा, मदरसा चौक बड़ा शरीफ लोहरदगा व चांदनी चौक तगरी टोली चतरा को दिया गया. तीसरा पुरुस्कार हारील टगेर टोली मांडर, चांदनी चौक नवातोड़ मांडर, मदरसा चौक लोहरदगा, मुस्लिम अखाड़ा नरकोपी व तिगरा ऊपर मोहल्ला लोहरदगा को दिया गया. इसके अलावा अन्य सभी प्रतिभागी टीमों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया. जिप सदस्य शाल्या परवीन व कांग्रेस नेत्री इन्द्रा तुरी ने सभी प्रतिभागी टीमों को डेग देकर पुरस्कृत किया. मौके पर अब्दुल्ला अंसारी, इस्माइल अंसारी, सलामत अंसारी, सुनील सिंह, सोनू पांडेय, इमामुद्दीन अंसारी, इस्लाम अंसारी, साबिर अंसारी, शिवा तूरी, फिरोज अंसारी, मुस्लिम अंसारी, रियाज अंसारी, सीटू अंसारी, तबारक अंसारी, रियाज अंसारी, विकास लोहरा, सोनू ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है