17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: रांची के IHM पहुंचे विधायक बंधु तिर्की, ब्रांबे में हेल्थ रिसोर्ट बनाने पर हुआ विमर्श

Jharkhand News: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने आईएचएम रांची में पढ़ाये जा रहे पाठ्यक्रमों एवं छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की. झारखंड के पारम्परिक व्यंजन, कला-संस्कृति एवं पर्यटन के विकास में आईएचएम रांची के अथक प्रयासों की भी सराहना की.

Jharkhand News: रांची जिले के मांडर विधानसभा से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बंधु तिर्की सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) रांची पहुंचे. संस्थान के प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार के साथ हुई मुलाकात में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मनातू स्थानांतरित होने के कारण सीटीआई कैंपस में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट की शुरूआत करने पर विमर्श किया गया. आईआईटीटीएम की शुरूआत होने से पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इस दौरान ब्राम्बे में हेल्थ रिसोर्ट विकसित करने पर चर्चा की गयी.

आईआईटीटीएम में ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री मिलेगी. इससे पर्यटक मार्गदर्शक, यात्रा एजेंट एवं अन्य रोजगार के रास्ते खुलेंगे. इसके अलावा ब्राम्बे में स्वास्थ्य केंद्र को झारखंड सांस्कृतिक स्वास्थ्य प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए एक आरोग्याश्रम (हेल्थ रिसोर्ट) के रूप में विकसित करने पर मंत्रणा की गयी. फरवरी माह में आईएचएम रांची के कैंपस में झारखंड के सभी मूल चिकित्सक (प्राचीनतम प्रणाली) की एक कार्यशाला का आयोजन करने पर जोर दिया गया. इससे झारखंड के पारम्परिक दवाओं को झारखंड एवं देश-विदेश के लोगों के बीच पहुंचाया जा सकेगा. जिसका लाभ आने वाले समय में यहां के लोगों को मिलेगा. झारखंड की परम्परा को दुनिया के समक्ष प्रचार प्रसार करने में भी मदद मिलेगी.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के दूसरे मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर हुए कोरोना पॉजिटिव

मांडर विधायक बंधु तिर्की ने आईएचएम रांची में पढ़ाये जा रहे पाठ्यक्रमों एवं छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की. झारखंड के पारम्परिक व्यंजन, कला-संस्कृति एवं पर्यटन के विकास में आईएचएम रांची के अथक प्रयासों की भी सराहना की. वर्तमान समय में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में बेहतर भविष्य को देखते हुए आईएचएम रांची के छात्रों को तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत झारखंड के पारम्परिक व्यंजनों, कला- संस्कृति एवं पर्यटन विकास के बारे में बताया जा रहा है. इसका लाभ संस्थान के छात्रों को मिलेगा. इसके साथ ही झारखंड के व्यंजन, कला संस्कृत एवं पर्यटन के विकास में लाभकारी साबित होगा. छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ रोजगार मुहैया कराने में भी मददगार मिल रही है.

Also Read: डायन का डंक: झारखंड से ऐसे जड़ से खत्म होगी डायन कुप्रथा, ‘गरिमा’ से धीरे-धीरे धुल रहा ये सामाजिक कलंक

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें