मांडर मुड़मा जतरा 18 व 19 को
तैयारी को लेकर हुई बैठक
मांडर. मुड़मा स्थित पाड़हा भवन में रविवार को दो दिवसीय जतरा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन और जतरा संचालन समिति की बैठक धर्मगुरु बंधन तिग्गा की अध्यक्षता में हुई. इसमें जतरा संचालन समिति की ओर से जतरा स्थल में शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक इंतजाम करने सहित पेयजल, बिजली, चिकित्सा व अन्य नागरिक सुविधाओं को सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया. वहीं जिला प्रशासन की ओर से संचालन समिति को जतरा से पूर्व सारी व्यवस्था दुरुस्त कर लेने का भरोसा दिलाया गया. मौके पर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी, ग्रामीण एसपी, खलारी डीएसपी, बीडीओ, सीओ व जतरा संचालन समिति के जगराम उराव, रंथू खलखो, अनिल उराव, वीरेंद्र उरांव, सहदेव उरांव, लक्ष्मण खलखो, रवि तिग्गा, भवानी भगत, शीतला भगत सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है