SAWAN SINDHARA RANCHI : सावन की रुत है आजा मां तुझे झूला हम झुलायेंगे…

श्री जीण माता परिवार ने रविवार को अग्रसेन भवन में मंगल पाठ सह सिंधारा महोत्सव मनाया. 351 महिलाओं ने राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में मंगल पाठ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 12:40 AM

अग्रसेन भवन में मंगल पाठ सह सिंधारा महोत्सव मनाया गयारांची. श्री जीण माता परिवार ने रविवार को अग्रसेन भवन में मंगल पाठ सह सिंधारा महोत्सव मनाया. मुख्य यजमान प्रदीप सिंघानिया ने सपत्नीक श्री जीण माता का महाभिषेक किया. माता की ज्योत प्रज्ज्वलित की गयी. कोलकाता के बालकिशन शर्मा व विनोद शर्मा ने मंगल पाठ किया. 351 महिलाओं ने राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में मंगल पाठ किया. इस अवसर पर माता का जन्मोत्सव, मेहंदी महोत्सव, चुनरी महोत्सव व गजरा महोत्सव मनाया गया. माता को छप्पन भोग लगाया गया. माता जीण भवानी को 121 फीट की चुनरी अर्पित की गयी. साथ ही सावन की रुत है आजा मां तुझे झूला हम झुलायेंगे…, ओढ़ो ओढ़ो म्हारी माता रानी आज, भगत थारी चुनर ल्याया रे…, म्हे म्हारी मां का लाडला जी, गावा मैया जी रो गान, धरा मैया जी रो ध्यान…जैसे भजन पेश किये गये.

ये थे उपस्थित

अध्यक्ष दिलीप पटवारी, सुभाष अग्रवाल, विक्रम खेतावत, प्रदीप पटवारी, विकास शिवरामका, मनीष पालड़ीवाल, पवन सिंघानिया, संजय मोदी, विजय केडिया, मुकेश भारतीया, संजय मारोदिया, अर्चना अग्रवाल, मिथिलेश सिंघानिया, सुशील चौधरी, सोनू मोदी, संदीप डीडवानिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version