रांची़ खरमास के समापन के साथ एक बार फिर से शहनाई बजने लगी है. 16 जनवरी से विवाह का लग्न शुरू हो गया है. जगन्नाथपुर मंदिर सहित अन्य जगहों पर शहनाई गूंजने लगी हैं. जनवरी में विवाह के नौ लग्न हैं. वहीं फरवरी में सबसे अधिक 19 लग्न हैं. फरवरी में वैलेंटाइन डे के दिन भी लग्न है. इस दिन भी काफी शादियां होंगी. फरवरी के बाद सबसे अधिक लग्न मई में है.
वाराणसी पंचांग के अनुसार वैवाहिक लग्न
जनवरी 2025 : 16-24, 26़ फरवरी : 01-03, 06-08, 12-18, 20-25. मार्च : 02-04, 06, 07, 11-14.अप्रैल : 14-16, 18, 20, 21, 25, 29, 30. मई : 01, 05, 07-11, 13-18, 22-24, 28. जून : 01, 02, 04-08.
मिथिला पंचांग के अनुसार लग्न
जनवरी 2025 : 16, 19, 20, 23, 24, 29, 30. फरवरी : 02, 03, 06, 07, 16, 19-21, 24, 26. मार्च : 02, 03, 06, 07.अप्रैल : 01, 06, 18, 20, 21, 23, 25, 30. मई : 01, 07-09, 11, 19, 22, 23, 25, 28. जून : 01, 02, 04, 06.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है