14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलुरु-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया रांची चलेगी

ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है.

रांची.

ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 06093/06094 मंगलुरु सेंट्रल-बरौनी-मंगलुरु सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को वाया रांची चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 06093 मंगलुरु-बरौनी ट्रेन 05 मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को मंगलुरु से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का मंगलुरु प्रस्थान दोपहर 2:15 बजे, हटिया आगमन (मंगलवार) सुबह 11:15 बजे व प्रस्थान 11:20 बजे, रांची प्रस्थान सुबह 11:45 बजे, मुरी प्रस्थान दोपहर 12:47 बजे एवं बरौनी आगमन मंगलवार रात 10:30 बजे होगा.

वहीं, ट्रेन संख्या 06094 बरौनी-मंगलुरु ट्रेन 08 मई से 03 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का बरौनी प्रस्थान रात 11:45 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 09:30 बजे, रांची प्रस्थान सुबह 11:05 बजे, हटिया प्रस्थान सुबह 11:30 बजे व मंगलुरु आगमन शनिवार दोपहर 12:30 बजे होगा. इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 08 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 08 कोच एवं एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.

कोच्चुवेली-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया रांची चलेगी

रांची. रेलवे ने ट्रेन संख्या 06091/06092 कोच्चुवेली-बरौनी-कोच्चुवेली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को वाया रांची चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 06091 कोच्चुवेली- बरौनी ट्रेन 04 मई से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को कोच्चुवेली से चलेगी. इस ट्रेन का कोच्चुवेली प्रस्थान शनिवार सुबह 08:00 बजे, हटिया प्रस्थान सोमवार सुबह 03:45 बजे, रांची प्रस्थान सुबह 04:10 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 05:02 बजे एवं बरौनी आगमन सोमवार दोपहर 2:30 बजे होगा. वहीं, ट्रेन संख्या 06092 बरौनी-कोच्चुवेली ट्रेन 07 मई से 02 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का बरौनी प्रस्थान मंगलवार की रात 11:30 बजे, रांची प्रस्थान सुबह 10:55 बजे, हटिया प्रस्थान सुबह 11:10 बजे एवं कोच्चुवेली आगमन (शुक्रवार) दोपहर 1:30 बजे होगा. इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 11 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 09 कोच एवं एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगे होंगे.

यात्रियों की संख्या कम होने के कारण दो समर स्पेशल ट्रेनें रद्द

रांची. यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से ट्रेन संख्या 08014/08013 रांची-भागलपुर-रांची साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन और ट्रेन संख्या 08624/08623 रांची-इस्लामपुर-रांची साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इस बाबत जेडआरयूसीसी के सदस्य अरुण जोशी ने कहा कि रेलवे ने उक्त ट्रेनों का समुचित प्रचार-प्रसार नहीं किया. इस कारण यात्रियों ने इस ट्रेन से सफर करने में दिलचस्पी नहीं दिखायी. वहीं, स्पेशल ट्रेनें अपने गंतव्य तक निर्धारित समय पर नहीं पहुंचती हैं. मालूम हो कि रांची-भागलपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को रांची से चलाने की घोषणा की गयी थी. ट्रेन का रांची से प्रस्थान रात 11:25 बजे निर्धारित किया गया था. यह मुरी, बोकारो, धनबाद, जसीडीह व किऊल होते हुए भागलपुर दोपहर 12:00 बजे पहुंचती. वहीं, ट्रेन का भागलपुर से प्रस्थान दोपहर 2:30 बजे और रांची आगमन सुबह 3:30 बजे निर्धारित था. वहीं, रांची-इस्लामपुर साप्ताहिक समर स्पेशल को 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को रांची से चलाने की घोषणा की गयी थी. इस ट्रेन का रांची से प्रस्थान का समय सुबह 8.20 बजे निर्धारित था. यह मुरी, बोकारो, गया व पटना होते हुए इस्लामपुर शाम 7.10 बजे पहुंचती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें