बुढ़मू में आम की लगी प्रदर्शनी, 25 किसानों को प्रमाण पत्र

जिला विकास अभिकरण की ओर से बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत शुक्रवार को बुढ़मू में आम उत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 9:37 PM

बुढ़मू. जिला विकास अभिकरण की ओर से बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत शुक्रवार को बुढ़मू में आम उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 14 पंचायतों के किसान शामिल हुए. यहां आम के विभिन्न नस्लों की प्रदर्शनी लगायी गयी. किसानों ने बागवानी से हुए लाभ आदि की जानकारी दी. यहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 25 किसानों को प्रमुख सत्यनारायण मुंडा और बीडीओ धीरज कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में प्रमुख ने बताया कि आम की बागवानी से किसानों को लंबे समय तक लाभ मिलता है. आम की बागवानी के बीच खाली जगह पर कृषि कार्य भी हो सकता है. मौके पर आनंद महतो, अमित कुमार, लटेश्वर महतो, किशोर केरकेट्टा, भोला साहू, अवधेश उरांव, मटन महतो, ममता देवी, जगजीवन मुंडा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version