रांची. फलों के राजा आम से बाजार सज गया है. हालांकि, अभी आम में मिठास कम है. मीठा आम खाने के लिए अभी 10 से 15 दिनों का इंतजार करना होगा. उसके बाद बिहार से मीठा आम बाजार में आने लगेगा. फिलहाल दक्षिण और ओडिशा से आम बाजार में आ रहे हैं. इन आमों में वैसा स्वाद नहीं है.
10 से 15 दिनों में आने लगेगा भागलपुर का आम
भागलपुर का आम 10 से 15 दिनों में रांची के बाजार में आने लगेगा. जून के दूसरे सप्ताह तक बंबई व जरदालू आम आने लगेगा. भागलपुर में बंबई आम 70 से 90 रुपये किलो व जरदालू 150 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. इस बार आम का मंजर लेट से आने के कारण इसके आने में थोड़ी देर हुई है. वहीं, वहां का लंगड़ा आम आने में एक माह का समय लग सकता है.
हापुस आम 00 से 500 रुपये किलो
बाजार में हापुस आम भी आ गया है. हालांकि, यह काफी महंगा है. महंगा होने के कारण शौकिया लोग ही इसकी खरीदारी कर रहे हैं. यह आम 400 से 500 रुपये किलो बिक रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है