राजधानी में चेन लूटने वाले गिरोह का मंगरा और चेन खरीदार बिट्टू गिरफ्तार
बाइक चोरी करने के बाद फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चेन लूटपाट की घटनाओं को देते थे अंजाम
बाइक चोरी करने के बाद फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चेन लूटपाट की घटनाओं को देते थे अंजाम रांची. राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेन छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले मंगरा उर्फ मो गुड्डू को हिंदपीढ़ी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके साथ चेन खरीदने वाले बिट्टू उर्फ मो आमिर को भी गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के माली टोला चौक के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक पल्सर बाइक, 85 ग्राम गांजा, सोने जैसे धातु से बनी तीन पीस चेन, एक पीस टूटी हुई चेन, तीन पीस मंगलसूत्र और एक पीस कनबाली बरामद किया है. यह जानकारी शनिवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी चंदन सिन्हा ने दी. एसएसपी ने आगे बताया कि हिंदपीढ़ी पुलिस मारवाड़ी कॉलेज के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान वहां एक बाइक सवार तीन लोग आते दिखे, लेकिन वे पुलिस को देखकर वापस बाइक घुमाकर भागने लगे. इसमें एक बाइक सवार उतरकर भाग निकला. जबकि उक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों ने भागने वाले का नाम मो जावेद उर्फ आलू बताया. पकड़े गये दोनों आरोपियों ने बताया कि बाइक चोरी की है. इस पर वे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमते थे. लेकिन पुलिस को देखकर पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे. मंगरा ने बताया कि उसके पास गांजा और जेवर भी है. जबकि बट्टू के पास छीना हुआ जेवर है. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से जेवर और गांजा बरामद किया. मंगरा ने पूछताछ में बताया कि उसने 25 अप्रैल 2024 को नामकुम थाना क्षेत्र में और गोंदा थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. एसएसपी के अनुसार मंगरा का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. उसके खिलाफ हिंदपीढ़ी, कोतवाली, डोरंडा, चान्हो, अरगोड़ा और सदर थाना क्षेत्र में विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में पहले से कुल 10 केस दर्ज हैं. छापेमारी में शामिल टीम के अनुसार बिट्टू मंगरा से सस्ते दाम में छीना गया चेन खरीदने के बाद इसे अधिक दाम में बेच दिया करता था. मंगरा नशे के पैसे का जुगाड़ करने के लिए छिनतई की घटना को अंजाम देता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है