Loading election data...

ranchi news : मंगसीर बदी नवमी महोत्सव शुरू, आज निकलेगी शोभायात्रा

श्री राणी सती मंदिर कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार से मंगसीर बदी महोत्सव शुरू हो गया. शुक्रवार सुबह 10 बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 12:49 AM
an image

रांची. श्री राणी सती मंदिर कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार से मंगसीर बदी महोत्सव शुरू हो गया. मंदिर कमेटी के न्यासी रतन जालान ने पत्नी के साथ प्रातःकाल जल संचय किया. गणेश पूजन कर महोत्सव की सफलता व सबकी समृद्धि के लिए प्रार्थना की गयी. फिर हवन हुआ, जिसमें काफी लोग शामिल हुए. हवन की समाप्ति के बाद आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया. इसी के साथ पहले दिन के महोत्सव का समापन हुआ. शुक्रवार सुबह 10 बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी. श्री राणी सती मंदिर विद्यालय के बच्चे दादीजी की पताकाएं लेकर चलेंगे. वहीं 75 कलश, 21 कांवर, 71 निशान भी निकलेगा. पंज प्यारे भी होंगे. दादीजी की झांकी भी निकलेगी. शोभायात्रा में भजन मंडली, ताशा पार्टी और छऊ नृत्य मंडली शामिल होंगी. यह शोभायात्रा रातू रोड, हरमू रोड, जेजे रोड, कार्टसराय रोड, जैन मंदिर रोड, शहीद चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, नॉर्थ मार्केट रोड, कमला कांत रोड होते हुए मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी.

अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित होगी

23 नवंबर को सुबह सात बजे रतन जालान सपत्नीक द्वारा अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की जायेगी. सुशील नारसरिया और श्याम अग्रवाल की देखरेख में मंगला पाठ होगा. महोत्सव को सफल बनाने में भानु जालान, अध्यक्ष सतीश तुलस्यान, मंत्री गजानंद अग्रवाल आदि जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version