Loading election data...

मैनहर्ट मामले में आरोपी दो माह में देंगे अपना जवाब, मंत्री आलमगीर आलम ने सदन में दी जानकारी

मैनहर्ट घोटाले मामले की जांच एसीबी कर रही है और हर माह जांच को लेकर माहवारी समीक्षा सरकार रिपोर्ट लेती है. इस मामले में आरोपी दो माह में अपना जवाब देंगे. इस मामले में एक नहीं बल्कि कई लोग शामिल है. ये जानकारी मंत्री आलमगीर आलम ने दी

By Prabhat Khabar News Desk | March 22, 2022 7:08 AM

रांची : सोमवार को बजट सत्र के दौरान मैनहर्ट घोटाले की एसीबी से हो रही जांच का मामला उठा. विधायक सरयू राय ने मामला उठाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) लंबित जांच को लेकर माहवारी समीक्षा रिपोर्ट लेती है़ मैनहर्ट मामले में लोकसेवक रहे अभियुक्त अपना पक्ष नहीं दे रहे है़ं लोकसेवक जवाब नहीं देंगे, तो जांच की प्रक्रिया अनंत काल तक चलेगी़

मंत्री आलमगीर आलम ने सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि एसीबी की जांच की समीक्षा हो रही है़ रांची के सिवरेज ड्रेनेज निर्माण में अनियमितता से संबंधित मैनहर्ट मामले में जो घोटाला हुआ है, उसमें एक नहीं कई लोग शामिल है़ं दो-तीन लोगों से जवाब मांगा गया है.

जांच की शुरुआत हुई है, अभी आरोप लगे है. तुरंत एफआइआर नहीं होता है़ क्रमवार जांच के बाद एफआइआर होगा. विधायक श्री राय का कहना था कि एक दोषसिद्ध अभियुक्त ने जवाब दे दिया है़ दोषसिद्ध अभियुक्त के जवाब देने के बाद भी एफआइआर का आदेश एक वर्ष से लंबित है़

विधायक का कहना था कि सरकार बताये कि कब-कब जांच प्रतिवेदन मिला है़ एक आरोपी जवाब देने के लिए फाइल मांग रहे है़ं इस पर मंत्री ने कहा कि इस मामले में आरोपी से कहा जायेगा कि आप एसीबी के कार्यालय में आइए और फाइल देख लिजिये. एक-दो महीना में जवाब देने को कहा जायेगा़ इस श्री राय ने कहा कि दो महीना के अंदर हो जायेगा़ मंत्री श्री आलमगीर ने कहा कि नोटिस भेज कर बताया जायेगा कि पूरा दस्तावेज देख कर दो महीना में जवाब दे दे़ं

राजभवन में रात्रि भोज का किया गया आयोजन

रांची. झारखंड विधानसभा सत्र चलने के उपलक्ष्य में सोमवार को राजभवन परिसर में रात्रि भोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस, राज्य की प्रथम महिला रामबाई बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो समेत कई मंत्री, विधायक, आइएएस, आइपीएस व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version