26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मणिपुर की घटना को देश का काला अध्याय बताया, पीएम मोदी पर भी कसा तंज

मणिपुर में 80 दिनों से चली आ रही हिंसा के बाद एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र करने के मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं के साथ हुई घटना की घोर निंदा करते हुए कहा है कि यह घटना देश के इतिहास में काला अध्याय के रूप में दर्ज किया जायेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि 80 दिनों से मणिपुर में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. कल एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसको बयां नहीं किया जा सकता. आज जब लोकसभा का सत्र शुरू हो रहा है, तब जाकर हमारी केंद्र की सरकार ने चुप्पी तोड़ी है.

हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी पर कसा तंज

हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने चुप्पी भी कैसी तोड़ी है, उसे आप भी देख रहे हैं और पूरी दुनिया देख रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत दुर्भाग्य की बात है कि एक ओर आप देश को विश्व गुरु बनाने चले हैं. आप देश के सर्वांगीण विकास की बात करते हैं. दुनिया के अलग-अलग देशों में आपका भव्य स्वागत होता है, लेकिन आपके अपने ही देश में राज्यों के अंदर गृह युद्ध छिड़ा हुआ है.

देश हर क्षेत्र में बिखर-सा गया है, अस्त-व्यस्त हो गया है

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं. मणिपुर की घटना तो चल ही रही है, इससे पहले भी आपको याद होगा कि दो राज्य आपस में लड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब कौन-कौन लड़ेगा, कहां-कहां लड़ेगा, किसके-किसके साथ लड़ेगा, हम-आप लड़ेंगे, अपने पड़ोसियों से लड़ेंगे या दोस्तों से लड़ेंगे, ये बता पाना बहुत ही कठिन हो गया है. कुल मिलाकर कहा जाये कि देश हर क्षेत्र में बिखर-सा गया है. अस्त-व्यस्त-सा हुआ पड़ा है.

Also Read: PHOTOS: 1932 हमारा मुद्दा था और रहेगा, हम हारे नहीं, लंबी छंलांग के लिए थोड़ा पीछे आये हैं : हेमंत सोरेन

आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र करने पर हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि विशेष तौर पर मणिपुर की घटना की हम घोर निंदा करते हैं. मुझे लगता है कि आज जिस घटना को लेकर चर्चा हो रही है, ये इस देश के लिए और देश के इतिहास में एक काला अध्याय के रूप में याद किया जायेगा. हेमंत सोरेन पत्रकारों से बातचीत में मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाये जाने पर बृहस्पतिवार को अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.

मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना पर संसद से कोर्ट तक आक्रोश

मणिपुर के एक गांव में मई महीने में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने की घटना पर संसद से लेकर कोर्ट तक ने आक्रोश व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन कहा कि इस घटना ने 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार किया है. सुप्रीम कोर्ट ने इसे ‘पूरी तरह अस्वीकार्य’ बताया है. बता दें कि मणिपुर पुलिस ने सेनापति जिले के एक गांव में हुई इस घटना के मुख्य आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है.

मणिपुर के सीएम ने कहा- मृत्युदंड दिलाने का करेंगे प्रयास

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि वह सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. उनकी सरकार कोशिश करेगी कि दोषियों को मृत्युदंड मिले. 26 सेकेंड का वीडियो सामने आने के पुलिस ने तत्काल कई टीमों का गठन किया और कथित मुख्य साजिशकर्ता को थाउबल जिले से गिरफ्तार किया. वहीं, पीएम मोदी ने भी कहा कि मणिपुर की घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है. इस क्रूर घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

संसद सत्र से पहले बोले पीएम मोदी मोदी

संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले, मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को आश्वस्त किया कि इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. कहा, ‘मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है. इसके दोषियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है.’

मेरा मन क्रोध से भरा है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं इस लोकतंत्र के मंदिर के पास खड़ा हूं, तब मेरा हृदय पीड़ा से भरा हुआ है. क्रोध से भरा है. मणिपुर की जो घटना सामने आयी है, वह किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है. पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, और कौन-कौन हैं, वह अपनी जगह पर है. लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है. 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है.’

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और मणिपुर सरकार से कहा- फौरन कार्रवाई करें

प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने और खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने का आग्रह किया. इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने भी क्षोभ प्रकट किया. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया और केंद्र तथा मणिपुर सरकार से फौरन कार्रवाई करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें