Badminton: मनीषा रानी को डबल खिताब, पुरुष में शांतनु बने विजेता

मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित झारखंड स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 12:12 AM

सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न खेल संवाददाता, रांची मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित झारखंड स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. इसके महिला वर्ग में मनीषा रानी तिर्की ने दोहरा खिताब अपने नाम किया है. महिला सिंगल्स के फाइनल में मनीषा रानी तिर्की ने पहले साराह शर्मा को 10-21, 21-17 व 21-18 से हरा कर खिताब जीता. वहीं इसके बाद डबल्स में मनीषा रानी तिर्की व अनन्या सिंह की जोड़ी ने फाइनल मुकाबला जीता. वहीं पुरुष सिंगल्स में शांतनु शर्मा ने कीर्तन अग्रवाल को 21-15 व 21-14 से हरा कर विजेता बने. डबल्स में इमानुएल जे कुजूर और प्रियांशु तिर्की की जोड़ी ने विनय कुमार सिंह व हर्षित राज की जोड़ी को हरा कर खिताब अपने नाम किया. वहीं मिक्सड डबल्स में विनय कुमार सिंह व काजल कुमारी ने इमानुएल कुजूर और योगिता बोरा की जोड़ी को 21-12, 21-16 से हरा कर खिताब जीता. वहीं रांची जिला रैकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में बालिका डबल्स अंडर-13 में अभिश्री रॉय व वानया की जोड़ी विजेता बनी. बालक अंडर-13 में तन्मय और यशवंत की जोड़ी जीती. बालिका सिंगल्स अंडर-11 में काव्या रॉय विजेता बनी और बालक वर्ग में हरीष उरांव विजेता बने. समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत आइएएस चितरंजन कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर निर्मल कुमार डे सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version