Political News : आर्थिक सुधारों के कारण सदैव याद किये जायेंगे मनमोहन सिंह : केशव महतो कमलेश
प्रदेश कांग्रेस की ओर से गुरुवार को कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व डॉ मनमोहन सिंह के स्मृति में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
रांची (वरीय संवाददाता). प्रदेश कांग्रेस की ओर से गुरुवार को कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व डॉ मनमोहन सिंह के स्मृति में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा की शुरुआत स्व मनमोहन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गयी. इसके बाद सिख समुदाय द्वारा गुरुवाणी का पाठ कर अरदास किया गया. बजरंग बली मंदिर से आये ब्राह्मणों ने स्वाति वाचन तथा मदीना मजिस्द के इमाम साहब ने मुल्क तेलावते कुर्रान के साथ दुआ किया गया. मौके पर अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह सादगी, सरलता, सौम्यता के प्रतीक थे. इन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती की थी. उनके कार्यकाल में कई कल्याणकारी कार्य हुए. इसमें सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार, असैन्य परमाणु समझौता सहित कई कार्य शामिल हैं. स्व सिंह के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया, जो उनकी प्रतिभा और दृष्टिकोण का प्रमाण है. डॉ मनमोहन सिंह आर्थिक सुधारों के कारण सदैव याद किये जायेंगे. कांग्रेस विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप ने कहा कि भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में डॉ मनमोहन सिंह ने देश का नेतृत्व शांति, दृढ़ संकल्प और असाधारण बुद्धिमत्ता के साथ किया. उनका कार्यकाल निरंतर आर्थिक वृद्धि, वैश्विक पहचान और सामाजिक प्रगति से चिह्नित था. उन्होंने 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान भारत को इस संकट से बचाने के लिए रणनीतिक उपाय किये. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि डॉ सिंह की समावेशी विकास, अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति और आर्थिक आधुनिकीकरण की प्रतिबद्धता ने भारत की वैश्विक स्थिति को मजबूत किया. इनका दृष्टिकोण और कार्यकाल एक ऐसे सहानुभूतिशील, सुधारक नेता के रूप में इतिहास में अंकित रहेगा, जिन्होंने स्थिरता और विकास को प्राथमिकता दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ सामाजिक और संरचनात्मक सुधारों में भी बदलाव लाने का काम किया. विश्वव्यापी मंदी के दौर में भी मनरेगा जैसी योजनाएं लागू कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान किये. सर्वधर्म प्रार्थना सभा में गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा, मेन रोड रांची के सरदार कुलदीप सिंह, भरपूर सिंह, रंजीत सिंह द्वारा सर्वप्रथम भजन कीर्तन, प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि दी गयी. मेन रोड, महावीर मंदिर एवं मोरहाबादी महाबीर मंदिर के ओमकार दास महंत, बाली, अजय पांडेय, हरिमोहन तिवारी, राजेंद्र तिवारी द्वारा महामृत्युंजय जाप किया गया. मदीना मजिस्द के इमाम साहब के मौलाना अंसार, शमशेर आलम, मंजूर अंसारी, हुसैन खान, मो सफार, गुलाम रब्बानी, इस्तियाज अहमद टून्नू द्वारा मुल्क तेलावते कुर्रान और दुआ किया गया. चर्च की ओर से भी प्रार्थना सभा की गयी. मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप बलमुचू, विधायक सोना राम सिंकू, निशात आलम, सुरेश बैठा, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, राकेश सिन्हा, अभिलाष साहु, रवींद्र सिंह, राजन वर्मा, जयशंकर पाठक, राजीव रंजन प्रसाद, आलोक दूबे, डॉ राजेश गुप्ता, मंजूर अंसारी, नेली नाथन, रमा खलखो, भीम कुमार, संजय लाल पासवान, जगदीश साहु, आभा सिन्हा, दयामनी बारला, अमूल्य नीरज खलखो, सुरेन राम समेत कई नेता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है