मन की बात के 100वें एपिसोड पर बोले दीपक प्रकाश, 30 अप्रैल को झारखंड में 8100 स्थानों पर होगा कार्यक्रम
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के प्रसारण से एक दिन पहले 29 अप्रैल को पूरे झारखंड में दीपोत्सव मनाया जाएगा. जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दीप जलाकर मन की बात के 100वें एपिसोड पूरा होने का जश्न मनाएंगे.
रांची: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि 3 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया था. 30 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. इसे लेकर देशभर में साढ़े तीन लाख स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. झारखंड में 81 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8,100 स्थानों पर मन की बात के 100वें एपिसोड पूरा होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले 29 अप्रैल को झारखंड में दीपोत्सव मनाया जाएगा.
दीप जलाकर मनाएंगे जश्न
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के प्रसारण से एक दिन पहले 29 अप्रैल को पूरे झारखंड में दीपोत्सव मनाया जाएगा. जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दीप जलाकर मन की बात के 100वें एपिसोड पूरा होने का जश्न मनाएंगे.
कभी किसी पार्टी की बात नहीं की गयी
बीजेपी नेता दीपक प्रकाश ने कहा कि मन की बात एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें आज तक किसी भी राजनीतिक दल की बात नहीं की गयी. यहां तक कि भाजपा का भी नाम कहीं भी नहीं लिया गया है. यह कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर काफी लोकप्रिय कार्यक्रम है. आंकड़े बताते हैं कि इस कार्यक्रम को एक बार में 100 करोड़ लोगों ने एक साथ सुना था. इस कार्यक्रम के माध्यम से ही प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की बात कही. बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ की भी बात इसी कार्यक्रम में की गयी. कोरोना काल में वैक्सीनेशन और जागरूकता फैलाने का काम किया गया है.
Also Read: झारखंड: पत्नी पर अभद्र टिप्पणी से नाराज युवक ने सैलून संचालक की कर दी थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा