14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कई बच्चे डाउन सिंड्रोम और ऑटिज्म से पीड़ित, प्राचार्या अमिता ने कहा- समावेशी शिक्षा की है जरूरत

दीपशिखा की सहायक प्राचार्या अमिता रानी ने बताया कि इस वर्ष दिवस विशेष का थीम है लर्निंग फ्रेंडली तथा इंक्लूसिव इनवायरनमेंट. इसके तहत बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए समाज में समान परिवेश तैयार करना है.

प्रभात खबर सीएसआर इनिशिएटिव और दीपशिखा संस्था के सहयोग से बुधवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय टुंकी टोली बरियातू में विश्व डाउन सिंड्रोम और ऑटिज्म दिवस मनाया गया. विद्यालय के शिक्षकों को डाउन सिंड्रोम और ऑटिज्म जैसी अनुवांशिक बीमारी की जानकारी दी गयी. दीपशिखा की सहायक प्राचार्या अमिता रानी ने बताया कि इस वर्ष दिवस विशेष का थीम है लर्निंग फ्रेंडली तथा इंक्लूसिव इनवायरनमेंट. इसके तहत बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए समाज में समान परिवेश तैयार करना है.

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के मार्गदर्शन पर विद्यालय के बच्चों के बीच पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का संचालन हुआ. इसमें पहली कक्षा से पांचवीं तक के 32 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का संचालन बच्चों के दो समूह में हुआ. चार विशेष बच्चे भी शामिल हुए. पोस्टर एंड पेंटिंग प्रतियोगिता में आदित्य सोरेन प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय और आर्यन कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला. विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

दीपशिखा की प्राचार्य गोपिका आनंद ने कहा कि डाउन सिंड्रोम और ऑटिज्म के प्रति सभी बच्चों को जागरूक करना होगा. इससे विशेष बच्चों के साथ अन्य बच्चे भी समान व्यवहार कर सकेंगे. स्कूल के परिवेश में बदलाव होने से विशेष बच्चों को समावेशी शिक्षा दी जा सकेगी. इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य रेशमी कच्छप, सहायक अध्यापक सुनीता खलखो, शिक्षिका रेखा सिंह समेत अन्य शामिल थे.

Also Read: World Down Syndrome Day आज, रांची में लोगों को किया जायेगा जागरूक, विभिन्न स्कूलों में होंगे कार्यक्रम

बता दें कि डाउन सिंड्रोम और ऑटिज्म के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने को लेकर शहर के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम किया जा रहा है. 21 मार्च को राजकीय मध्य विद्यालय पुंदाग में सुबह 10:30 बजे से स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता की गई. वहीं, 22 मार्च को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बरियातू और 23 मार्च को बालिका शिक्षा भवन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं, अब 25 मार्च को राजकीय बालिका उवि बरियातू, 29 मार्च को आदर्श विद्यालय खूंटी, एक अप्रैल को राजकीय मध्यम विद्यालय मुर्हू, 10 अप्रैल को एसएस प्लस टू उवि रामगढ़ और 11 अप्रैल को गांधी मेमोरियल प्लस टू उवि रामगढ़ में प्रतियोगिता होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें