कृषि, पशुपालन व सहकारिता तबादले में कई त्रुटियां, रोस्टर का पालन नहीं

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने शनिवार को जिला और राज्य स्तर के पदों पर कई तबादले किये हैं. इन तबादलों में कई त्रुटियां हैं. पशुपालन विभाग के तबादले में रोस्टर की अनदेखी की गयी है. इसी विभाग में जूनियर को सीनियर पदों पर पदस्थापित किया गया है. इसी विभाग में वर्षों से राजधानी में जमे अफसरों का पदस्थापन फिर रांची में ही कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2020 4:01 AM

रांची : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने शनिवार को जिला और राज्य स्तर के पदों पर कई तबादले किये हैं. इन तबादलों में कई त्रुटियां हैं. पशुपालन विभाग के तबादले में रोस्टर की अनदेखी की गयी है. इसी विभाग में जूनियर को सीनियर पदों पर पदस्थापित किया गया है. इसी विभाग में वर्षों से राजधानी में जमे अफसरों का पदस्थापन फिर रांची में ही कर दिया गया है. विभाग के एक अफसर 1994 से तथा दो पदाधिकारी 1989 से लगातार रांची में ही पदस्थापित है. इन्हें कभी निदेशालय, तो कभी जिला स्तर के पदों पर पोस्टिंग मिलती रही है.

द्वितीय प्रोन्नति में रोस्टर पालन नहीं किया गया

पशुपालन विभाग में तबादले के समय द्वितीय स्तर के प्रोन्नति के पद पर रोस्टर का पालन नहीं किया गया. सरकार के संकल्प के अनुसार रोस्टर में 64 फीसदी सामान्य, 26 फीसदी एसटी और 10 फीसदी एससी अफसरों का पदस्थापन होना चाहिए था. इसके स्थान पर द्वितीय प्रोन्नति स्तर के पद में एक सामान्य जाति, चार अनुसूचित जाति तथा नौ अनुसूचित जनजाति के अफसरों को पदस्थापित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version