16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साबुन, सर्फ, शैंपू और टूथपेस्ट सहित कई एफएमसीजी आइटम हुए महंगे

बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी को एक और झटका. 25 ग्राम का पियर्स साबुन 11 रुपये से बढ़ कर 15 रुपये प्रति पीस हो गया है.

राजेश कुमार, रांची. महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए एक और बुरी खबर है. एफएमसीजी कंपनियों ने साबुन, सर्फ, शैंपू, टूथपेस्ट, फेस वॉश सहित कई आइटमों के दाम बढ़ा दिये हैं. ये उत्पाद आम आदमी की जरूरत हैं. ऐसे में महंगा होने के बाद भी इसकी खरीदारी करनी पड़ रही है.

इसके अलावा मैंगो जैम, ग्लूकोन-डी, हॉर्लिक्स, हेयर ऑयल आदि के भी दाम बढ़ गये हैं. 25 ग्राम का पियर्स साबुन 11 रुपये से बढ़ कर 15 रुपये प्रति पीस हो गया है. जबकि, एक किलो वाला सर्फ एक्सेल क्विक वॉश 220 से बढ़ कर 230 रुपये, क्लिनिक प्लस (355 एमएल) शैंपू 249 से बढ़ कर 285 रुपये हो गया है. इसी प्रकार, कई अन्य आइटमों के भी दाम बढ़े हैं.

दाम नहीं बढ़ा कर वजन में कर दी कटौती

यही नहीं, एफएमसीजी कंपनियां कई तरह के उपाय लगा रही हैं. बाजार में बने रहने के लिए कुछ एफएमसीजी कंपनियों ने उत्पाद के दामों में भले ही बढ़ोतरी नहीं की है. लेकिन, उन्होंने बड़ी चतुराई से वजन में कटौती कर दी है. कई बार लोगों को इसका पता भी नहीं चलता है.

यह है कारण

झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहा कि कोविड के बाद कंपनियां अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रोडक्ट के दाम बढ़ा रही हैं. जबकि, इसके पूर्व क्रूड ऑयल और रॉ मेटेरियल के दाम महंगे हो गये थे. इस कारण कंपनियां दाम बढ़ाने को मजबूर हुई थीं. हालांकि, अब दाम स्थिर है, तो कंपनियों को भी चाहिए कि दाम कम करके इसका फायदा लोगों तक पहुंचाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें