Loading election data...

पिछले दिनों हुई बारिश में कई घर गिरे

मैक्लुस्कीगंज में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 12:03 AM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. बारिश से कई घर गिर गये. मायापुर पंचायत के केदल निवासी सुबोध यादव, भोला यादव का घर गिर गया. वहीं इसी पंचायत सहेदा निवासी मंजू उरांव, चरिया देवी, फूलो देवी का घर बारिश में गिर गया. सूचना मिलने पर मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो व पंसस मेनका देवी ने क्षतिग्रस्त घरों का मुआयना कर भुक्तभोगी परिवार से मिली व हरसंभव मदद की बात कही. मुखिया ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. उधर लपरा पंचायत के जोभिया में सुनीता देवी के घर की चहारदीवारी व मुनिता देवी का घर क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारों ने बताया कि सभी मजदूर वर्ग के हैं, और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. घर गिर जाने के बाद उक्त सभी परिवार के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गयी है. भुक्तभोगियों के क्षतिग्रस्त घर का मुआयना कर मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version