बारिश से कई कच्चे घर गिरे

प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रहे बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 6:08 PM

बेड़ो. प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रहे बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैै. बारिश से कई कच्चे घर गिर गये हैं. बारिश से नदियां उफान पर हैं. तालाब लबालब भर गये हैं. कुआं व खेतों में पानी भर गये हैं. इधर बारिश के कारण करांजी गांव में शमीम मियां, अयुब अंसारी का घर गिर गया. अयुब अंसारी के घर की दीवार की मिट्टी में दबने से दो बकरी दबकर मर गयीं. वहीं सुरेश उरांव और असलम अंसारी के मकान की दीवार भी गिर गयी. खबर मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि बबलू खान पीड़ित परिवार से मिले और मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. तुतलो पंचायत के कोटपाली गांव निवासी बुचनू लोहरा और रिझु एक्का का मकान बारिश से गिर गया. तुतलो पंचायत के मुखिया गंगी कुमारी ने मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. इधर पुरियो पंचायत सेमरा गांव के बुधराम उरांव पुरियो गांव के सलमी टोप्पो व सुषमा देवी का घर गिर गया. पंचायत के मुखिया नीरज कुजूर ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाया और मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. वहीं चचकोपी पंचायत के चनगनी गांव निवासी जगे लकड़ा और चचकोपी गांव के जेयारत मलिक का घर गिर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version