राज्य के कई विधायक सांसद बनने की राह पर

झारखंड के आधा दर्जन नेता विधायक से सांसद बनने की राह पर हैं. भाजपा ने अपने हिस्से के 13 सीट पर तीन विधायकों को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस ने एक प्रत्याशी वर्तमान में विधायक हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 4:06 PM

सुनील कुमार झा झारखंड के आधा दर्जन नेता विधायक से सांसद बनने की राह पर हैं. राज्य के 14 लोकसभा सीट में से भाजपा ने अपने हिस्से के 13 सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. भाजपा के टिकट पर वर्तमान विधानसभा के तीन सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से दो भाजपा के विधायक हैं, जबकि एक झामुमो छोड़ कर भाजपा ज्वाइन की है. वहीं कांग्रेस ने अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, इसमें से एक प्रत्याशी वर्तमान में विधायक हैं. इसके अलावा फिलहाल दो से तीन और विधायक के चुनाव मैदान में उतरने की संभावना जतायी जा रही है. इंडिया गठबंधन से अब तक 14 में से तीन सीट पर ही प्रत्याशी की घोषणा हुई. जिन सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है, उनमें कोडरमा, पश्चिमी सिंहभूम व गोड्डा से वर्तमान विधानसभा के सदस्यों के चुनाव लड़ने की संभावना जतायी जा रही है. हजारीबाग लोकसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस दोनों ने वर्तमान विधायक को मैदान में उतारा है. भाजपा से विधायक मनीष जायसवाल व कांग्रेस से जेपी पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. दुमका से सीता सोरेन व धनबाद से विधायक ढुलू महतो भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं.

इन विधायकों के भी चुनाव लड़ने की संभावना

इंडिया गठबंधन ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, उनमें से कोडरमा से माले विधायक विनोद सिंह, पश्चिमी सिंहभूम से झामुमो के विधायक दशरथ गगरई के चुनाव लड़ने की संभावना है. इसके अलावा गोड्डा से भी कांग्रेस के विधायक चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

दो पूर्व विधायक भी आजमा रहे किस्मत

वर्तमान विधायक के साथ -साथ अब तक दो पूर्व विधायक को भी लोकसभा चुनाव का टिकट मिला है. कांग्रेस ने लोहरदगा से सुखदेव भगत को चुनाव में उतारा है. सुखदेव भगत पूर्व में विधायक रहे हैं. राजमहल से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी भी पूर्व विधायक हैं.

राज्य में विधायक से बने सांसद

राज्य में पिछले लोकसभा चुनाव में सांसद बननेवाले नेता, जो पहले विधायक रह चुके हैं, उनमें खूंटी से सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कोडरमा सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद के सांसद पीएन सिंह, लोहरदगा विधायक सुदर्शन भगत, विद्युत वरण महतो आदि विधायक के नाम शामिल हैं. इनमें से भाजपा ने धनबाद व लोहरदगा में इस चुनाव में अपना प्रत्याशी बदल दिया है.

Next Article

Exit mobile version