रामगढ़ के कई लोगों ने भाजपा का दामन था

भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को मिलन कार्यक्रम में रामगढ़ के धनंजय कुमार पुटुस व संदीप साहू के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 12:17 AM

रांची. भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को मिलन कार्यक्रम में रामगढ़ के धनंजय कुमार पुटुस व संदीप साहू के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. अध्यक्ष श्री मरांडी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनेवालों को पार्टी का पटा पहना कर स्वागत किया. श्री मरांडी ने कहा कि देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है. प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू ने कहा कि झारखंड की जनता 14 लोकसभा सीट एनडीए के खाते में देगी. संचालन प्रवीण मेहता ने किया. सदस्यता ग्रहण करनेवालों में संदीप साहू, त्रिपुरारी मिश्रा, संदीप अग्रवाल, सुनील साहू, विकास कुमार, पंकज सिंह, प्रीतम सिंह, विशाल विश्वकर्मा, बबलू अंसारी आदि शामिल हैं.

स्पीकर के खिलाफ भाजपा पहुंची चुनाव आयोग

रांची. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो की शिकायत लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर विधानसभा अध्यक्ष संवैधानिक पद का मखौल उड़ा रहे हैं. यह विधि सम्मत नहीं है. संसदीय व्यवस्था के प्रावधान के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं. भाजपा की ओर से एक वीडियो भी साक्ष्य के रूप में दिया गया. इस वीडियो में स्पीकर श्री महतो कह रहे हैं की वो भी दल के हैं और दल के लिए प्रचार का सकते हैं. प्रतिनिधिमंडल में ब्रजेश कुमार गुप्ता और बिपिन कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version