मेसरा स्टेशन से मिलेंगी कई ट्रेनों की सुविधा, चार का हो रहा परिचालन

मेसरा स्टेशन से लोगों को आने वाले दिनों में कई और ट्रेनों की सुविधा मिलेगी. कोरोना काल में मेसरा स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 12:10 AM

रांची. मेसरा स्टेशन से लोगों को आने वाले दिनों में कई और ट्रेनों की सुविधा मिलेगी. कोरोना काल में मेसरा स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. वहीं वर्तमान में चार ट्रेनों का परिचालन मेसरा स्टेशन होकर किया जा रहा है. इससे मेसरा व आसपास के लोगों को रांची आने-जाने में काफी सहूलियत हो रही है. पहले यात्रियों, व्यवसायियों, छात्रों को ऑटो, बस व निजी वाहन से शहर आने में अधिक पैसा खर्च करना पड़ता था. वर्तमान में ट्रेन संख्या 13514 हटिया-आसनसोल ट्रेन सप्ताह में पांच दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को दोपहर 3.05 बजे हटिया से रवाना होती है और आसनसोल दोपहर 12.23 बजे पहुंचती है. वहीं ट्रेन संख्या 18617 रांची-मधुपुर ट्रेन प्रतिदिन चलती है. यह ट्रेन सुबह 6.00 बजे रांची से रवाना होती है और दोपहर 1.50 बजे मधुपुर पहुंचती है. ट्रेन संख्या 08607 हटिया-सांकी ट्रेन प्रतिदिन चलती है. यह ट्रेन हटिया से सुबह 6.55 बजे रवाना होती है और सुबह 8.50 बजे सांकी पहुंचती है. वहीं ट्रेन संख्या 22350 रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन मेसरा स्टेशन होकर चलती है. यह ट्रेन शाम 4.15 बजे रवाना होती है और रात 10.10 बजे पटना पहुंचती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version