Loading election data...

ब्लॉक के कारण सात जुलाई को कई ट्रेनें रद्द रहेंगी

रांची रेल मंडल के हटिया-मुरी एवं मुरी-तुलिन रेलखंड पर व दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 12:08 AM

रांची.

रांची रेल मंडल के हटिया-मुरी एवं मुरी-तुलिन रेलखंड पर व दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. सात जुलाई को ट्रेन संख्या 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 13303/13304 धनबाद-रांची-धनबाद एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 03598/03597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 08695/08696 बोकारो-रांची-बोकारो पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

ट्रेन संख्या 22824 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी छह जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग बोकारो स्टील सिटी, मुरी, टाटानगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बोकारो स्टील सिटी, पुरुलिया, टाटानगर होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस पांच जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना, मुरी, रांची के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरकाकाना, मेसरा, टाटीसिलवे, रांची होकर चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस सात जुलाई को परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 12818 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस छह जुलाई को परिवर्तित मार्ग टोरी, लोहरदगा, रांची होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल सात जुलाई को परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी होकर चलेगी.

ये ट्रेनें विलंब से खुलेंगी

12817 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सात जुलाई को 1.30 घंटा विलंब से हटिया से खुलेगी. 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस सात जुलाई को दो घंटे विलंब से पूर्णिया कोर्ट से खुलेगी. 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस सात जुलाई को एक घंटा विलंब से आरा से खुलेगी. 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस सात जुलाई को एक घंटा विलंब से रक्सौल से खुलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version