रांची. दक्षिण मध्य रेलवे में चल रहे विकास कार्यों के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. धनबाद-अलप्पुझा एक्सप्रेस 04, 06, 07, 09, 11, 13 एवं 14 दिसंबर, हटिया-एर्णाकुलम एक्सप्रेस नौ दिसंबर को व हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया ( बेंगलुरु एक्सप्रेस) 07 एवं 14 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. इनका एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.
आद्रा मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू, रांची-आसनसोल-रांची मेमू, खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस, बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर, वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 06 एवं 07 दिसंबर को रद्द रहेगी. वहीं खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 06 एवं 07 दिसंबर को आद्रा स्टेशन तक ही आयेगी व रवाना होगी. इधर जिन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है उसमें 20898/20897 रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 06 एवं 07 दिसंबर, 22892/22891 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस व 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 07 दिसंबर को को मुरी, गुंडा बिहार, चांडिल होकर चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस, 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, 13351 धनबाद-आलप्पुझा एक्सप्रेस व 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस 06 एवं 07 दिसंबर को चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी होकर चलेगी. इनके अलावा 12818 आनंदविहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस 05 दिसंबर, 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 18427 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस व 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस 07 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, कोटशिला, बोकारो, राजाबेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुरी, बरकाकाना, चंद्रपुरा होकर चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है