प्रतिनिधि, पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल के ग्रामीण इलाकों में पिछले दिनों हुई भारी बारिश में विभिन्न जगहाें पर लगभग 50 से अधिक पेड़ उखड़ गये. वहीं, जगह-जगह बिजली के तार व पोल क्षतिग्रस्त हो गये़ जिससे छह घंटे कोयलांचल में बिजली नहीं रही. संगम विहार में दो युकलिप्टस के पेड़ जीएम बंगला पर ही गिर गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन बंगला की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गयी. बचरा अस्पताल के पास बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने से घंटों बिजली गुल रही़ वहीं, आवागमन बाधित रहा. जंगलों में पेड़ गिरने से विद्युत कर्मियों को बारिश के बीच रात के अंधेरे में फाॅल्ट ढूंढ़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, बारिश की वजह से क्षेत्र की दामोदर, सपही व गरही नदियां उफान पर रही. बचरा में सपही नदी व अशोक परियोजना कार्यालय के निकट दामोदर नद छलका पुल के ऊपर से पानी बह रहा था. जिससे लोगों को आवागमन के लिए ट्रांसपोर्टिंग पुल का इस्तेमाल करना पड़ा. पहले से क्षतिग्रस्त सपही नदी का छलका पुल भारी बारिश में और भी क्षतिग्रस्त हो गया. प्रबंधन ने पुल को बंद कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है