9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News : 13 लाख का इनामी माओवादी जोनल कमांडर सीताराम रजवार गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने 13 लाख के इनामी माओवादी जोनल कमांडर सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतिनिधि (मेदिनीनगर). पलामू पुलिस ने 13 लाख के इनामी माओवादी जोनल कमांडर सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी गुरुवार देर रात हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के झरगड़ा गांव स्थित झपियां पहाड़ के जंगल से की गयी है. सीताराम पर झारखंड और बिहार के विभिन्न थानों में कुल 51 केस दर्ज हैं. पलामू में उसके खिलाफ 28, बिहार के औरंगाबाद में 18 और गया में पांच केस दर्ज हैं. झारखंड सरकार ने उस पर 10 लाख रुपये, जबकि बिहार सरकार ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उक्त जानकारी एसपी रीष्मा रमेशन शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी नितेश यादव अपने दस्ते के सीताराम रजवार, संजय यादव और अन्य सदस्यों के साथ झपिया पहाड़ के जंगल में रुका हुआ है. इसके बाद एसडीपीओ हुसैनाबाद मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में छापेमारी के लिए एक टीम गठित की गयी. छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम को देख कर जंगल से चार-पांच व्यक्ति पहाड़ और जंगल की ओर भागने लगे. उनमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया. बाद में उसकी पहचान माओवादी जोनल कमांडर सीताराम रजवार के रूप में की गयी. एसपी ने बताया कि सीताराम रजवार हमेशा अपने पास एके-56 राइफल रखता था. हालांकि, गिरफ्तारी के समय उसके पास वह हथियार नहीं था. संभावना जतायी जा रही है कि उसके साथी हथियार लेकर फरार हो गये. छापामारी टीम में एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के साथ हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, लठैयां पिकेट प्रभारी धर्मवीर कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक बुद्धदेव उरांव, हवलदार दिनेश राम, उपेंद्र पासवान, आरक्षी रंजन टूटी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

प्रमुख कांड, जिनमें शामिल था सीताराम

– औरंगाबाद : माओवादियों ने माली थाना पर हमला कर छह पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी और हथियार लूट लिये थे.

– पलामू : हरिहरगंज के मोहनबार गांव में माओवादियों जनअदालत लगा कर दो महिलाओं व दो पुरुषों को फांसी पर चढ़ा दिया था.

– पलामू : 2017 में विश्रामपुर के कौड़िया गांव में टीपीसी व माओवादियों की मुठभेड़ हुई, जिसमें टीपीसी के 16 सदस्य मारे गये थे.

– पलामू : 2009 के विधानसभा चुनाव में मोहम्मदगंज के माहुर में माओवादियों ने पोलिंग पार्टी को निशाना बना कर आइडी ब्लास्ट किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें