28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी में नक्शे को स्वीकृत नहीं, इस साल फ्लैटों का निर्माण शुरू होने पर संशय

छह महीने पहले बिल्डरों ने जमा किया था नक्शा, नगर विकास विभाग के टाउन प्लानर के पास लटकी है फाइल. स्मार्ट सिटी में आधारभूत संरचना का काम 98 प्रतिशत पूरा, लेकिन आम लोगों को नहीं हो रहा है लाभ.

रांची. रांची स्मार्ट सिटी में निवेशकों का नक्शा स्वीकृत कर निर्माण की अनुमति देने में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है. ऑनलाइन नीलामी के पहले फेज में जमीन हासिल करने वाले पांच बिल्डरों ने 52.19 एकड़ भूमि पर लगभग पांच हजार फ्लैटों के निर्माण के लिए नक्शा की स्वीकृति मांगी थी. लेकिन, बिल्डरों द्वारा नक्शा जमा करने के छह माह बाद भी स्वीकृत करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी है. इस कारण इस साल भी वहां बहुमंजिली इमारतों का निर्माण शुरू होने पर संशय है.

आधारभूत संरचना के निर्माण का काम 98 प्रतिशत पूरा

नगर विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार को टाउन प्लानर के रूप में नक्शा स्वीकृत करना है. ज्ञात हो कि रांची स्मार्ट सिटी में आधारभूत संरचना के निर्माण का काम लगभग 98 प्रतिशत पूरा हो गया है. लेकिन, निवेशकों द्वारा काम शुरू नहीं करने की वजह से उसका फायदा आम लोगों को मिलने में विलंब हो रहा है.

16 निवेशकों को आवंटित की गयी है जमीन

स्मार्ट सिटी में अब तक हुई नीलामी में कुल 16 निवेशकों को जमीन आवंटित की गयी है. सबसे पहले मार्च 2021 में जमीन की ऑनलाइन नीलामी में कुल सात बिल्डरों को नौ प्लॉट आवंटित किये गये थे. इसके बाद हुई दो फेज की नीलामी में केवल दो निवेशकों को जमीन का आवंटन किया जा सका था. बाद में चौथे फेज में पांच निवेशकों को जमीन दी गयी है. वहां आवासीय और व्यवसायिक प्लॉटों के अलावा स्कूल, यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और मिक्स यूज के लिए जमीनों का आवंटन किया गया है.

आठ निवेशकों को की गयी है जमीन की रजिस्ट्री

रांची स्मार्ट सिटी में अब तक आठ निवेशकों को जमीन की रजिस्ट्री की गयी है. रजिस्ट्री किये गये सभी निवेशकों को रांची स्मार्ट सिटी में बहुमंजिली इमारतों का निर्माण करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें