Marathon : बीआइटी मेसरा में मैराथन, संजय और रितु बने विजेता
बीआइटी मेसरा में पुरुषों के लिए 10000 मीटर का व महिलाओं के लिए 5000 मीटर के मिनी मैराथन का आयोजन किया गया
रांची. बीआइटी मेसरा में पुरुषों के लिए 10000 मीटर का व महिलाओं के लिए 5000 मीटर के मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर इंद्रजीत सिंह थे, जबकि बीआइटी के वीसी प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना ने फ्लैग ऑफ किया. 10000 मीटर में पहले स्थान पर संजय महतो, दूसरे स्थान पर हरिश कुमार महतो और तीसरे स्थान पर रंजीत कुमार महतो रहे. महिला वर्ग में रितु कुमारी प्रथम, अंजली कुमारी द्वितीय और स्वेता कुमारी तृतीय रहीं. विजेताओं को इंद्रजीत सिंह ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ महेंद्र कुमार ने किया.
राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्पोर्ट्स मीट
रांची. राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार से स्पोर्ट्स मीट शुरू हो गया. स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन प्राचार्य सह संयुक्त शिक्षा निदेशक अलका जायसवाल ने किया. कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहले दिन क्रिकेट, कैरम, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और शतरंज की प्रतियोगिताएं हुईं. मौके पर डॉ जाकिर हुसैन,डॉ चंद्रमाधव सिंह, प्रो धनंजय तिवारी, प्रो दुलार चंद महतो समेत कई शिक्षक और काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है