झारखंड के 9 विधायकों की जीत का अंतर नोटा से भी कम, इस पार्टी के हैं सबसे अधिक नेता

Jharkhand Election Result 2024 : झारखंड में इस बार नोटा को कई प्रत्याशियों को अधिक वोट मिले हैं. वहीं कई ऐसे विधायक हैं जिनका जीत का अंतर नोटा में पड़े वोटों से भी कम है.

By Kunal Kishore | November 25, 2024 11:53 AM

Jharkhand Election Result 2024: विधानसभा चुनाव 2024 में नौ सीटों पर जीत कर विधायक बने प्रत्याशियों की जीत के अंतर से ज्यादा वोट नोटा को मिले हैं. इनमें कोडरमा से डॉ नीरा यादव, सिमरिया से कुमार उज्जवल, लातेहार से प्रकाश राम, डाल्टनगंज से आलोक कुमार चौरसिया, कांके से सुरेश कुमार बैठा, छत्तरपुर से राधा कृष्ण किशोर, निरसा से अरुप चटर्जी, सिंदरी से चंद्रदेव महतो और मांडू से निर्मल महतो चुनाव तो जीत गए लेकिन उन्हें नोटा को मिले वोटों से भी कम अंतर से जीत हासिल की है. इनमें सबसे ज्यादा चार भाजपा, दो कांग्रेस, दो माले और आजसू के एक प्रत्याशी शामिल हैं.

झारखंड के 9 विधायकों की जीत का अंतर नोटा से भी कम, इस पार्टी के हैं सबसे अधिक नेता 2

नोटा को मिला 1.27 प्रतिशत वोट

चुनाव में नोटा को कुल 2,26,431 लोगों ने विकल्प के रूप में चुना. यह कुल वोटों का 1.27 प्रतिशत है. कई बड़ी पार्टियां और राष्ट्रीय दल भी नोटा से पिछड़ गये हैं. राष्ट्रीय पार्टी बीएसपी का वोट शेयर केवल 0.78 प्रतिशत रहा. इसी तरह से समाजवादी पार्टी को 0.73 प्रतिशत ही वोट मिला. सीपीआई को 0.20 प्रतिशत और सीपीएम को 0.19 प्रतिशत वोट मिले. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का वोट शेयर 0.11 प्रतिशत रहा. नोटा के मुकाबले इन सभी दलों को कम वोट मिला.  वहीं, विभिन्न सीटों से चुनाव लड़ रहे सैकड़ों निर्दलीय और छोटे दलों के प्रत्याशियों को नोटा से कम वोट मिले हैं.

Also Read: Hemant Soren Cabinet: राजद कोटे से ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, लालू यादव लेंगे अंतिम फैसला

Also Read: Jharkhand Politics: झारखंड में अनोखा संयोग, चुनाव जीतकर विधानसभा नहीं पहुंच सका कोई उत्पाद मंत्री

Also Read: झारखंड में BJP का हर दांव हुआ फेल, एक ST और 3 SC सीट जीते, केंद्रीय नेतृत्व भी रहा नाकाम

Next Article

Exit mobile version